KBC 14 Latest Episode: टीवी का पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 (KBC 14) इन दिनों सोनी चैनल पर छाया हुआ है. 7 अगस्त को शुरू होने वाले इस बहुचर्चित क्विज शो को अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं. इस शो में उनकी होस्टिंग सबसे ज्यादा पसंद की जाती है क्योंकि उनका अंदाज काफी अलग है जो लोगों को पसंद आता है. केबीसी के आने वाले एपिसोड में एक डेंटिस्ट आती हैं जिस दौरान अमिताभ बच्चन एक पर्सलन सवाल पूछते हैं और फिर बताते हैं कि बॉलीवुड फिल्में क्यों नहीं चल रही हैं?
यह भी पढ़ें: KBC 14: अमिताभ बच्चन ने करा दी डेंटिस्ट की शादी फिक्स! देखें ये मजेदार वीडियो
डेंटिस्ट के साथ अमिताभ बच्चन का मजेदार बातें
आने वाले केबीसी 14 के एपिसोड में अमिताभ बच्चन एक महिला डेंटिस्ट के साथ काफी मजेदार बातें करते हैं. वे कंटेस्टेंट से पूछते हैं कि एक पर्सनल सवाल पूछता हूं माफ करिएगा, आप और आपके मंगेतर फिल्म देखने जाते हैं? इसपर महिला जवाब देती हैं हां. फिर बिग बी पूछते हैं तो पॉपकॉर्न कौन खरीदता है तो महिला बोलीं हम लोग नहीं खरीदते हैं बहुत महंगा आता है. इसपर बिग बी बताते हैं कि बॉलीवुड फिल्में क्यों नहीं चल रही हैं? पहले ये वीडियो देखें-
अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘हमारी फिल्म इंडस्ट्री का हाल सभी जानते हैं. पॉपकॉर्न इतने महंगे हो गए हैं कि फिल्में देखने कोई जाता ही नहीं है. ये एक बड़ी समस्या है.’ हालांकि बाद में सभी चीजें हंसी ठहाकों के साथ आगे बढ़ती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, केबीसी 14 का ये हफ्ता काफी मजेदार रहेगा.
यह भी पढ़ें: Video: न्यू लुक में कपिल शर्मा ने किया रैंप वॉक, अंदाज देख छूट जाएगी हंसी
जानकारी के लिए बता दें, कौन बनेगा करोड़पति पिछले 21 सालों से छोटे पर्दे की शान बना हुआ है. अमिताभ बच्चन लगभग सभी सीजन क होस्ट करते हैं और इस बार भी उन्होंने अपन अनोखे अंदाज से लोगों को दिल जीता है. केबीसी एक ऐसा क्विज शो है जहां हंसी-मजाक, प्रेरणादायक कहानियों को जानने के साथ करेंट अफेयर्स की जानकारी भी उपलब्ध होती है.