Home > Independence Day Songs: देशभक्ति के जोश से भरपूर हैं ये बॉलीवुड गाने, स्वतंत्रता दिवस पर सुनें ये प्लेलिस्ट
opoyicentral

9 months ago .New Delhi, India

Independence Day Songs: देशभक्ति के जोश से भरपूर हैं ये बॉलीवुड गाने, स्वतंत्रता दिवस पर सुनें ये प्लेलिस्ट

देशभक्ति बॉलीवुड गाने. (फोटो साभार: Pixabay)

15 अगस्त को 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. भारत देश को आजाद हुए 76 साल पूरे हो चुके हैं. आजादी पर कई सुपरहिट गाने इस दिन बजते हैं.

Written by:Sneha
Published: August 14, 2023 12:03:26 New Delhi, India

Independence Day Songs: 15 अगस्त 1947 को भारत ब्रिटिश सरकार से आजाद हुआ था. ब्रिटिश सरकार ने भारत पर लगभग 200 सालों तक राज किया और भारत काफी मुश्किलों के बाद आजाद हुआ. इस आजादी को पाने के लिए भारत से ना जाने कितने स्वतंत्रता सेनानी (Freedom Fighter) हुए और उनके नाम आज भी भारतवासी याद रखते हैं. भारत को आजाद हुए 76 साल हो गए हैं और देशभक्ति पर ना जाने कितनी फिल्में बॉलीवुड वाले बना चुके हैं. भारतीय हिंदी सिनेमा में बहुत से देशभक्ति गाने हैं और यहां आपको 5 ऐसे ही बेहतरीन गाने आपके लिए लाए हैं.

यह भी पढ़ें: Johny Lever Net Worth: सड़कों पर पेन बेचने वाले जॉनी लीवर ने कैसे बनाई अरबों की संपत्ति? जानें उनके संघर्ष की कहानी

देशभक्ति के जोश से भरपूर हैं ये बॉलीवुड गाने (Independence Day Songs)

तेरी मिट्टी (Teri Mitti)

साल 2019 में आई फिल्म केसरी का ‘तेरी मिट्टी’ सुपरहिट गाना है. इसमें अक्षय कुमार लीड रोल में हैं और इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. उनका ये गाना बहुत पसंदीदा है.

ऐसा देश है मेरा (Aisha Desh Hai Mera)

साल 2004 में आई फिल्म वीर जारा का ये सुपरहिट गाना है. इसका निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था और इसमें शाहरुख खान- प्रीति जिंटा लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म सुपरहिट थी और इस फिल्म का ये गाना भी खूब पसंद किया गया.

ऐ वतन (Ae Watan)

साल 2018 में आई फिल्म राजी में आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आई थीं. उनकी इस फिल्म को खूब पसंद किया गया था और फिल्म का ये गाना आज भी लोग गुनगुनाते हैं. इस गाने को सुनकर लोग अपने देश के प्रति और भी वफादार बन जाते हैं.

मां तुझे सलाम (Maa Tujhe Salaam)

ए आर रहमान का सुपरहिट पॉप सॉन्ग ‘मां तुझे सलाम’ है जिसे उन्होंने गाया भी है और बनाया भी है. उनका ये गाना भारत के हर कोने में बजाया जाता है और लोग सुनते भी हैं.

है प्रीत जहां की रीत (Hai Preet Jahan Ki Reet)

साल 1970 में बनी फिल्म पूरब और पश्चिम का ‘है रीत जहां की प्रीत सदा’ सुपरहिट गाना है. इस फिल्म का निर्देशन मनोज कुमार ने किया था और इसमें लीड रोल भी उन्होंने ही किया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारत में आजादी का महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले तीन सालों से हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) को प्रमोट कर रहे हैं और देशभर में लोग अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराते हैं. भारत की आजादी को 76 साल पूरे हो चुके हैं और इन सालों में भारत के अंदर अलग-अलग सरकारों ने ढेरों प्रगति की है.

यह भी पढ़ें: रजनीकांत की Jailer और सनी देओल की Gadar 2 में है कांटे की टक्कर, जानें कौन है आगे

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved