Home > कितने भागों में आएगी Brahmastra? साथ ही सामने आई फिल्म बनाने की बड़ी वजह
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कितने भागों में आएगी Brahmastra? साथ ही सामने आई फिल्म बनाने की बड़ी वजह

  • ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन- शिवा 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
  • फिल्म बनाने का आइडिया साल 2013 में निर्देशक को आया था.
  • अयान मुखर्जी ने फिल्म बनाने का पूरा प्रोसेस वीडियो में बताया.

Written by:Sneha
Published: August 06, 2022 12:35:38 New Delhi, Delhi, India

बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म जिसे बनाने में निर्देशक को पहले अच्छे से पढ़ाई करनी पड़ी, उन्हें लगा कि ऐसी फिल्म बन सकती है या नहीं, भारत ऐसी फिल्मों के लिए तैयार है या नहीं, ऐसे कई सवाल फिल्म ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के मन में आए लेकिन अंत में उन्होंने बड़े चैलेंज के साथ फिल्म बना ही ली. एक वीडियो के जरिए अयान मुखर्जी ने बताया कि फिल्म का आइडिया उन्हें कैसे आया और ये फिल्म कितने पार्ट्स में पूरी होगी. अगर आप ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन- शिवा (Brahmastra: Part One – Shiva) का इंतजार कर रहे हैं तो ये वीडियो जरूर देखें.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस जया प्रदा का कितना बदल गया लुक, देखें लेटेस्ट फोटोज

कितने भागों में आएगी Brahmastra?

स्टार स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर हुआ है उसमें अयान मुखर्जी ने फिल्म को लेकर कई जरूरी जानकारी दी है. उसमें अयान मुखर्जी ने बताया कि किस तरह उनके दिमाग में ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्म बनाने का आइडिया आया. पहले ये वीडियो देखें-

वीडियो में अयान बताते हैं कि ब्रह्मास्त्र बनाने का आइडिया उन्हें तब आया जब उनकी पहली फिल्म वेक अप सिड (2011) रिलीज हुई और वे हिमाचल प्रदेश में पहाड़ों और बर्फ में खोकर फिल्म ये जवानी है दीवानी की स्क्रिप्ट लिख रहे थे. उसी दौरान जब वे मेडिटेशन कर रहे थे तब उन्हें भारत की कुछ पौराणिक कथाओं के बारे में पढ़ने को मिला और उन्हें लगा कि ब्रह्मांण की चीजें लोगों को पता होनी चाहिए और पौराणिक कथाओं में जो बातें भी बताई गई वो सच ही थीं.

इसके बाद अयान बताते हैं कि जो आइडिया उनके दिमाग में आया वो एक फिल्म में नहीं समा सकता था इसलिए फिल्म को तीन भागों ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन-शिवा, ब्रह्मास्त्र: पार्ट टू- ? और ब्रह्मास्त्र: पार्ट थ्री- ? आएगा जिसे द थ्रिलॉजी (The Thrilogy) होगा. 

यह भी पढ़ें: Friendship Day 2022: अगस्त के पहले संडे को ही क्यों मनाते है फ्रेंडशिप डे?

जानकारी के लिए बता दें, 9 सितंबर को ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन-शिवा सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में रणबीर कपूर शिवा के किरदार में होंगे और उनके अलावा आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन जैसे सितारे मुख्य किरदारों में नजर आएंगे. खबर है कि फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का कैमियो भी दिखाया जाएगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved