Home > Devotional Songs of Lord Ganesh: ‘गणपति बप्पा मोरिया’ समेत ये हैं गणेश चतुर्थी के 10 सबसे पॉपुलर भजन, ये रही लिस्ट
opoyicentral
आज की ताजा खबर

8 months ago .New Delhi, India

Devotional Songs of Lord Ganesh: ‘गणपति बप्पा मोरिया’ समेत ये हैं गणेश चतुर्थी के 10 सबसे पॉपुलर भजन, ये रही लिस्ट

हिंदू धर्म में गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाते हैं. (फोटो साभार: Pixabay)

19 सितबंर 2023 से गणेश चतुर्थी प्रारंभ हो रही है. गणेश चतुर्थी में देशभर में महोत्सव मनाया जाता है. इस खास पर्व को हर साल भाद्रपद माह में मनाते हैं.

Written by:Sneha
Published: September 19, 2023 08:44:33 New Delhi, India

Devotional Songs of Lord Ganesh: भगवान गणेश की पूजा करने से इंसान के विघ्न दूर होते हैं. वैसे तो गणपति पूजन हमेशा किया जाता है लेकिन गणेश चतुर्थी के मौके पर उनकी भक्ति और भी जोरों से होने लगती है. गणेश महोत्सव का बोलबाला महाराष्ट्र में पूरे 10 दिनों तक होता है और फिल्मों में देखकर ये पूरे भारत में मनाया जाने लगा. गणपति की मूर्ति रखकर उनकी पूजा की जाती है और भक्ति भजन सुने जाते हैं. भगवान गणेश की पूजा की तैयारियां तो आपने पूरी कर ली होंगी लेकिन अगर मन में गणेश जी के भक्ति गीत (Ganesh Bhakti Geet) माइंड में नहीं आ रहे तो ये लेख आपकी मदद करने वाला है.

यह भी पढ़ें: Happy Ganesh Chaturthi Images: अपनों को भेजें गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं, दिल से करें बप्पा का स्वागत

गणेश चतुर्थी के 10 सबसे पॉपुलर भजन (Devotional Songs of Lord Ganesh)

किसी की भी भक्ति करो अगर गाने दमदार नहीं बजते हैं तो काम में या उत्सव में मन नहीं लगता है. भगवान गणेश की पूजा करने जा रहे हैं तो आपको गणेश जी के भजन भी बजाने चाहिए. अगर एकदम से आपके माइंड में गणेश जी के भजन (Ganesh Bhajan) नहीं आ रहे तो हमारी ये लिस्ट आपकी मदद करेगी.

देवा श्रीगणेश देवा (Deva Shree Ganesha)

फिल्म अग्निपथ का ये सुपरहिट गाना ऋतिक रोशन पर फिल्माया गया था. फिल्म में ऋतिक गणपति महोत्सव में ही एक भजन गाते हैं जो आज भी लोग पसंद करते हैं.

मोरिया रे (Morya Re)

फिल्म डॉन का सुपरहिट गाना ‘तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा, अगले बरस आना है आना ही होगा’ खूब पॉपुलर हुआ. ये गाना शाहरुख खान पर फिल्माया गया था जो गणेश महोत्सव में ही गाते हैं.

सेंदुर लाल चढ़ायो (Shendur Laal Chadhayo)

फिल्म वास्तव का ये सुपरहिट गाना आज भी लोगों को पसंद आता है. इस फिल्म का ये गाना संजय दत्त पर फिल्माया गया है जो गणेश भगवान के बड़े भक्त होते हैं क्योंकि वो एक मराठी होते हैं.

देवा हो देवा (Deva ho Deva)

फिल्म हमसे बढ़कर कौन का गाना ‘देवा हो देवा’ आज भी खूब प्रचलित है. इस गाने को अमजद खान पर फिल्माया गया था. इस गाने को आशा भोसले और कुमार कुमार ने गाया था.

गणपति बप्पा मोरिया (Ganpati Bappa Maryya)

फिल्म मरते दम तक का ये गाना आज भी बच्चों-बच्चों की जुबान पर है. इस गाने को गोविंदा के ऊपर फिल्माया गया था और इस गाने को आज भी लोग पसंद करते हैं.

सुनो गणपति बप्पा मोरिया (Suno Ganpati Bappa Morya)

फिल्म जुड़वा 2 का ये गाना नये अंदाज में आया और युवाओं के जुबान पर चढ़ गया. ये गाना वरुण धवन पर फिल्माया गया था और इस गाने को बच्चे-जवान सभी पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें: Happy Ganesh Chaturthi 2023 Wishes: अपने दोस्तों को भेजें गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं, फिर बोलें ‘गणपति बप्पा मोरिया’

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved