Home > पटना में सुनार की दुकान पर मिल रहा है सोने का मास्क, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

पटना में सुनार की दुकान पर मिल रहा है सोने का मास्क, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

कहते हैं कि शौक बड़ी चीज होती है. अगर आप सोने के शौकीन हैं तो फिर सोने का मास्क भी ले सकते हैं. एक कंपनी ने इसे तैयार किया है.

Written by:Stuti
Published: April 28, 2022 09:16:20 New Delhi, Delhi, India

कहते हैं कि शौक बड़ी चीज होती है. अगर आप सोने के शौकीन हैं तो फिर सोने का मास्क भी ले सकते हैं. एक कंपनी ने इसे तैयार किया है. पटना के ज्ञान भवन में तीन दिवसीय ज्वेलरी एग्जीबिशन का आयोजन हो रहा है. एक कंपनी की ओर से एग्जीबिशन में इसका प्रदर्शन किया गया. इसे देखने के लिए काफी लोग पहुंचे.

कितनी है इस मास्क की कीमत?

सोने के मास्क की कीमत बेहद ज्यादा है, इसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. अगर सोने के मास्क के दाम की बात करें तो ये अलग-अलग वजन के अनुसार है. कंपनी की ओर से बताया गया कि 75 हजार रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक सोने का मास्क आ जाएगा. बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने पटना के ज्ञान भवन में आयोजित बी2बी आभूषण प्रदर्शनी ज्वेलरी कनेक्ट का 24 अप्रैल को शुभारंभ किया था.

यह भी पढ़ें: कैसे हुई थी आईने की खोज? कौन था इसे पहली बार देखने वाला व्यक्ति

तीन दिवसीय इस एग्जीबिशन में काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. उद्घाटन के मौके पर शाहनवाज हुसैन ने रविवार को कहा था कि बिहार में उद्योग तेजी से आगे बढ़े, इसके लिए सरकार हर सेक्टर की पूरी मदद के लिए तैयार है. उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आभूषण निर्माताओं को सरकार प्लग एंड प्ले फैसिलिटी देने के लिए तैयार है और उन्हें इंडस्ट्रियल पॉलिसी 2016 के तहत जो लाभ हैं, वह भी मिलेगा. वह अपील कर रहे हैं कि आभूषण निर्माता वहां भी अपनी कंपनी खोलें और व्यापार करें.

यह भी पढ़ें: क्यों आता है बार-बार एक ही सपना? कारण हैरान करने वाले हैं

बिहार में होगा तेजी से उद्दोगों का विस्तार

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में इस वक्त उद्योग का माहौल बहुत बढ़िया है. बिहार के बारे में उद्योग जगत के लोगों की सोच अब बदल गई है. बिहार अब उद्योगों के तेज विस्तार के लिए पूरी तरह तैयार है.

यह भी पढ़ें: हिंदुस्तान का आखिरी ढाबा! 11 हजार फीट की ऊंचाई, बगल में नदी, चारों ओर पहाड़

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved