Home > Farzi Trailer Out: मिडिल क्लास लड़का अमीर कैसे बनता है, इसी पर आधारित है फर्जी ट्रेलर
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Farzi Trailer Out: मिडिल क्लास लड़का अमीर कैसे बनता है, इसी पर आधारित है फर्जी ट्रेलर

फिल्म फर्जी का सीन. (फोटो साभार: Twitter)

शाहिद कपूर की फिल्म फर्जी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फैंस को काफी समय से इसके ट्रेलर का इंतजार था. इसके साथ ही आपको बताते हैं कि फिल्म कब और कहां रिलीज होगी.

Written by:Sneha
Published: January 13, 2023 09:27:29 New Delhi, Delhi, India

Farzi Trailer Out: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Actor Shahid Kapoor) के फैंस को उनकी आने वाली फिल्म फर्जी के ट्रेलर का काफी समय से इंतजार था. फिल्म का ट्रेलर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor in Farzi) ने अपने इंस्टाग्राम पर रिलीज किया है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट और ये कहां रिलीज होगी इसके बारे में भी बताया है. फिल्म फर्जी का ट्रेलर देखकर आपको लगेगा कि शाहिद कपूर पैसों की क्रांति कैसे लाएंगे.

यह भी पढ़ें: अथिया-केएल राहुल जल्द करेंगे शादी, इनसे पहले इन 5 क्रिकेटर्स ने की एक्ट्रेसेस से शादी, देखें लिस्ट

कैसा है फिल्म फर्जी का ट्रेलर?

शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म फर्जी का ट्रेलर रिलीज किया है. इसके कैप्शन में शाहिद ने लिखा कि सब फर्जी है, पर ये ट्रेलर असली है. इसके साथ ही शाहिद ने फिल्म की रिलीज डेट और जगह भी मेंशन किया है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Shukarvaar ka Vaar: सालों बाद लौटीं दिग्गज अभिनेत्री Simi Garewal, देखें कैसे हुए सवाल-जवाब

ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि शाहिद कपूर पैसों के बिस्तर पर लेटते नजर आते हैं और पैसे बनाने की मशीन दिखाई जाती है. इसके बाद आप देख सकेंगे कि शाहिद कपूर नकली नोट बनाने का काम शुरू करते हैं और धीरे-धीरे अपनी जिंदगी बदल देते हैं इसके बाद कहानी कैसे कैसे मुड़ती है ये आप फिल्म में देख सकेंगे. फिल्म 10 फरवरी को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. फिल्म में शाहिद कपूर, अमोल पालेकर और के के मेनन मुख्य किरदारों में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: शालीन भनोट, शिव ठाकरे समेत इन सदस्यों ने उड़ाया अर्चना के भाई का मजाक, देखें VIDEO

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: कौन हैं श्रीजिता डे के मंगेतर माइकल? उनकी उम्र, नेटवर्थ, इंस्टाग्राम आईडी देखें

जानकारी के लिए बता दें, ये फिल्म एडल्ट कंटेंट पर आधारित है जिसे कृष्णा डी के और राज निदिमोरू ने निर्देशित किया है. फिल्म नकली नोट के बिजनेस को शुरू करने पर आधारित है लेकिन ये गलत काम है और इसका नतीजा क्या होता है इसे आपको फिल्म में देखने को मिलेगा, हालांकि शाहिद कपूर की बेहतरीन एक्टिंग आपको फिल्म देखने पर मजबूर कर सकती है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved