Home > Farrey IMDb Rating: कैसी है सलमान खान की भांजी की फिल्म फर्रे? जानें कितनी मिली रेटिंग
opoyicentral
आज की ताजा खबर

6 months ago .New Delhi, India

Farrey IMDb Rating: कैसी है सलमान खान की भांजी की फिल्म फर्रे? जानें कितनी मिली रेटिंग

फिल्म फर्रे रिलीज हो चुकी है. (फोटो साभार: Twitter)

फिल्म फर्रे 24 नवंबर को रिलीज हो चुकी है. जिससे एलीजे अग्निहोत्री ने डेब्यू किया है. एलीजे एक्टर सलमान खान की भांजी हैं.

Written by:Sneha
Published: November 24, 2023 03:26:25 New Delhi, India

Farrey IMDb Rating: बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 थिएटर्स में चल रही है. इस फिल्म के साथ सलमान खान एक और फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं जिसका नाम फर्रे है. इस फिल्म से उनकी भांजी एलीजे अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) ने डेब्यू किया है और सलमान ने पूरी कोशिश की है कि उनके फैंस उनकी भांजी की फिल्म फर्रे देखने जाएं. फिल्म फर्रे स्कूल-कॉलेज की कहानी से शुरु होती है और फिल्म की कहानी स्कूल जाने वाले बच्चों को खूब पसंद होता है. फिल्म फर्रे को कितने स्टार मिले हैं और इसके रिव्यू क्या है चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Animal Trailer में दिखा रणबीर कपूर का धांसू अवतार, इन 5 फिल्मों में भी उनका अभिनय रहा जबरदस्त

कैसी है सलमान खान की भांजी की फिल्म फर्रे? (Farrey IMDb Rating)

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्मों के चर्चे तो खूब होते रहते हैं लेकिन इस बार उनकी भांजी की फिल्म फर्रे आई है. फिल्म फर्रे को देखकर फैंस काफी एक्साइडेट हैं और इस फिल्म को पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इस फिल्म की कहानी स्कूल के बच्चों पर हैं जो एग्जाम में चीटिंग करते हैं. इस फिल्म को सौमेंद्र पाधी ने निर्देशित किया है और उन्होंने जामताड़ा जैसी फिल्म को बनाया है. फिल्म फर्रे को 10 में से 9 आईएमडीबी रेटिंग मिली है. सोशल मीडिया पर फैंस सलमान खान की भांजी को पसंद किया जा रहा है और लोग इस फिल्म इंगेजिंग बता रहे हैं. अब आगे चलकर फिल्म कैसा कमाल करती है इसके बारे में समय आने पर सामने आ ही जाएगा.

यह भी पढ़ें: Khatu Shyam Story in Hindi: कौन हैं खाटू श्याम बाबा? जानें ‘हारे का सहारा’ बनने की उनकी पूरी कहानी

हॉलीवुड फिल्म द बैड जीनियस का हिंदी रीमेक फर्रे है. इस फिल्म में अलीजेह का नाम नीयत है जो स्कूल की टॉपर होती हैं. अलीजेह को दिल्ली के टॉप स्कूल में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप मिलती है और इसमें उनके साथ साहिल मेहता ने अच्छा काम किया है. इस फिल्म को फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने 3.5 रेटिंग दी है और फिल्म को बेहतरीन बताया है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved