Home > Farah Khan Net Worth in Hindi: कोरियोग्राफर से कैसे डायरेक्टर बनी फराह खान? आज हैं करोड़ों की मालिक
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .Mumbai, Maharashtra, India

Farah Khan Net Worth in Hindi: कोरियोग्राफर से कैसे डायरेक्टर बनी फराह खान? आज हैं करोड़ों की मालिक

  • फराह खान ने अपने करियर की शुरुआत कोरियोग्राफर के तौर पर की थी.
  • फराह की पहली डायरेक्टेड फिल्म 'मैं हूं ना' थी जो सुपरहिट रही.
  • फराह खान ने कोरियोग्राफर से डायरेक्शन की तरफ सफल करियर बनाया.

Written by:Sneha
Published: January 09, 2023 11:15:45 Mumbai, Maharashtra, India

Farah Khan Net Worth in Hindi: बॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म निर्देशिका फराह खान का नाम तो आपने सुना ही होगा. उन्होंने 90 के दशक में अपने करियर की शुरुआत कोरियोग्राफर के तौर पर की थी. मगर धीरे-धीरे उन्होंने अपनी पहचान खास लोगों में बनाई और साल 2005 में उन्होंने पहली फिल्म ‘मैं हूं ना’ निर्देशित की जिसमें शाहरुख खान लीड रोल में थे. चलिए आपको फराह खान के करियर से जुड़ी कुछ जानकारी देते हैं, साथ में उनकी नेटवर्थ भी बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Sajid Khan Net Worth in Hindi: कितने करोड़ के मालिक हैं साजिद खान? जानें उनकी कुल संपत्ति

कोरियोग्राफर से कैसे डायरेक्टर बनी फराह खान?

9 जनवरी, 1965 को मुंबई में जन्मीं फराह खान के पिता कामरान खान (फिल्म प्रोड्यूसर) और मां मेनका ईरानी हैं. मेनका इरानी एक्ट्रेसेस हनी ईरानी और डेजी ईरानी की बहने हैं. फराह के कजिन ब्रदर फरहान अख्तर और सिस्टर जोया अख्तर हैं. फराह खान के सगे भाई साजिद खान हैं जो इन दिनों बिग बॉस 16 में नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Live on Mobile: बिग बॉस 16 मोबाइल पर लाइव कैसे देखें? यहां जानें स्टेप टू स्टेप डिटेल्स

फराह खान ने फिल्म प्रोड्यूसर शिरिष कुंदर के साथ शादी की जिनसे उन्हें तीन बच्चे जार, आन्या और दीवा कुंदर हैं. फराह की पढ़ाई मुंबई के जेवियर कॉलेज से पूरी हुई. फराह माइकल जैक्शन से प्रेरित रहीं और कॉलेज के समय से डांस की प्रैक्टिस किया करती थीं. उन्होंने खुद से डांस सीखा और 90 के दशक में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Elimination: खत्म हुआ सलमान खान के इस फेवरेट कंटेस्टेंट का सफर! जानें कौन हैं वो

फराह ने पहला गाना ‘पहला नशा, पहला खुमार’ कोरियोग्राफ किया था. यहां से फराह को प्रसिद्धि मिली और इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट गानों को कोरियोग्राफ किया. फराह खान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें पहला काम मुश्किल से मिला था लेकिन जब मिला तो उसके बाद काम की कमी नहीं रही.

फिल्म कभी हां कभी ना (1994) के दौरान फराह की शाहरुख खान से मुलाकात हुई और यहां से उनकी किस्मत बदल गई. शाहरुख खान से उनकी काफी अच्छी दोस्ती हो गई और साल 2005 उन्होंने शाहरुख खान के होम प्रोडक्शन Red Chillies Entertainment बैनर तले फिल्म मैं हूं ना का निर्देशन किया. इसके बाद उन्होंने ओम शांति ओम बनाई जिसमें शाहरुख और दीपिका पादुकोण नजर आए, और ये फिल्म भी सुपरहिट रही. इसके बाद फराह खान के निर्देशन में तीस मार खान, जोकर और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्में बनी.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Contestants Fees: प्रियंका, शिव से लेकर अर्चना तक Per Episode कितना चार्ज करते हैं?

फराह खान की नेटवर्थ कितनी है? (Farah Khan Net Worth)

फराह खान ने फिल्म इंडस्ट्री में कोरियोग्रफर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने निर्देशन में अपना सफल करियर बनाया.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: कौन हैं Priyanka Chahar Choudhary के भाई Yogesh? जानें उनके बारे में सबकुछ

अब फराह खान बॉलीवुड की अमीर सेलिब्रिटीज की लिस्ट में आती हैं और उन्होंने ये सबकुछ अपनी मेहनत पर कमाया है. मेनएक्सपी डॉट कॉम के मुताबिक, फराह खान की कुल संपत्ति 10 मिलियन डॉलर यानी करबी 75 करोड़ रुपये है. मुंबई में उनका शानदार बंगला है और उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved