Home > खुद को Irrfan Khan का फैन कहते हो, उनकी ये 5 फिल्में देखी हैं क्या?
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

खुद को Irrfan Khan का फैन कहते हो, उनकी ये 5 फिल्में देखी हैं क्या?

इरफान खान की गिनती कमाल के एक्टर में होती है. कैंसर की वजह से बॉलीवुड का सबसे टैलेंटेड एक्टर अब हमारे बीच नहीं है. आज हम आपको उनके 5 फिल्में बताएंगे.

Written by:Stuti
Published: April 29, 2022 09:24:21 New Delhi, Delhi, India

इरफान खान की गिनती कमाल के एक्टर में होती है. कैंसर की वजह से बॉलीवुड का सबसे टैलेंटेड एक्टर अब हमारे बीच नहीं है. इस खतरनाक बीमारी से लंबे समय तक जंग लड़ने के बाद 29 अप्रैल को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. भले ही इरफान खान हमारे बीच नहीं रहे हैं, लेकिन वह हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. उनकी एक्टिंग, फिल्में और डायलॉग हमें उनकी याद दिलाती है. आज हम आपको उनके 5 फिल्में और डायलॉग से रूबरू कराएंगे जो आज भी लोगों के जुबान पर हैं.

लंच बॉक्स

इरफान खान ने इस फिल्म में एक अच्छी लव स्टोरी दिखाई थी. इस प्रेम कहानी में एक गृहिणी के साथ एक वह लेटर के साथ प्यार को बरकरार करते हैं. अभिनेता ने एक बार फिर परदे पर जादू बिखेर दिया, क्योंकि उन्होंने इस भूमिका को खूबसूरती से दिखाया. फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था.

यह भी पढ़ें: एक्टिंग के लिए इन सितारों ने की परिवार से बगावत, छठा नाम सुनकर लगेगा झटका

मकबूल

विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित और बॉबी बेदी द्वारा निर्मित, ‘मकबूल’ में इरफान खान, तब्बू, पंकज कपूर, ओम पुरी, नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिकाओं में थे और 2004 में रिलीज़ हुई थी.यह फिल्म शेक्सपियर के मैकबेथ और मुंबई अंडरवर्ल्ड के साथ एक शानदार तरीके से दिखाई गई थी.

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files से पहले विवेक अग्निहोत्री कितनी बार हुए फ्लॉप? जानें

लाइफ इन अ मेट्रो

फिल्म का निर्देशन अनुराग बासु ने किया था. डायलॉग के साथ फिल्म के गाने भी काफी सुपरहिट रहे थे. यह डायलॉग लोगों को काफी पसंद आया था.

डायलॉग- ये शहर जितना हमें देता है, बदले में उससे कहीं ज्यादा हमसे ले लेता है.

मदारी

2016 की इस सोशल थ्रिलर फिल्म में इरफान एक पिता की भूमिका में नजर आए थे, जिसने अपने बेटे को खो दिया. न्याय पाने के लिए उसने गृह मंत्री के बेटे का अपहरण कर लिया. हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई अच्छा कारोबार नहीं किया, लेकिन इरफान ने पर्दे पर एक बच्चे को खोने के दर्द को बखूबी बयां किया.

यह भी पढ़ें: Horror Shows: ये हैं 90’S के 5 डरावने शो, जो रौंगटे कर देते थे खड़े

हिंदी मीडियम

फिल्म हिंदी मीडियम काफी पसंद की गई थी, लोगों को इस फिल्म से मोटिवेशन मिला था. खास बात यह थी कि लोग इसे अपनी रियल लाइफ से जोड़कर देख पा रहे थे. बॉक्स ऑफिस पर भी हिंदी मीडियम ने अच्छा प्रदर्शन किया था.

यह भी पढ़ें: A. R. Rahman समेत इन 5 भारतीय कलाकारों को मिल चुका है Oscar, जानें उनके नाम

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved