Home > Box Office पर साल 2023 की विवादित फिल्में, कौन हुई हिट कौन फ्लॉप
opoyicentral

11 months ago .New Delhi, India

Box Office पर साल 2023 की विवादित फिल्में, कौन हुई हिट कौन फ्लॉप

बॉक्स ऑफिस पर साल 2023 की विवादित फिल्में (फोटोः Twitter)

साल 2023 में कौन-कौन सी फिल्मों पर हुआ विवाद दो फिल्मों पर विवाद होने के बाद भी ब्लॉकबस्टर हुई साल 2023 की विवाद वाली फिल्मों की कमाई जा लें

Written by:Sandip
Published: June 23, 2023 09:30:55 New Delhi, India

Box Office: भारतीय बॉक्स ऑफिस पर साल 2023 में कई फिल्मों को लेकर विवाद रहा. वहीं, विवादों के चलेते कुछ फिल्म हिट हुई तो कुछ फ्लॉप साबित हुई. फिल्मों को लेकर ज्यादातर विवाद अच्छी साबित होती है. क्योंकि जब विवाद होता है तो दर्शक जानने के लिए उत्सुक हो जाते हैं कि विवाद किस चीज पर हो रहा है. ऐसे में फिल्म का अलग तरीके से ही प्रमोशन हो जाता है और कभी-कभी फिल्में चल जाती है. वहीं, कभी-कभी तो विवाद से लोगों में नाराजगी होती है जिससे फिल्म के Box Office कलेक्शन पर पड़ता है. जो हाल में Adipurush के साथ हो रहा है.

आदिपुरुष के लिए विवाद काफी महंगा पड़ा है. क्योंकि, आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग और फैक्ट से छेड़छाड़ ने लोगों को आहत किया है. जिस वजह से फिल्म को देखने लोगों की भीड़ कम जा रही है. हालांकि, शुरुआत में फिल्म को लेकर अच्छा क्रेज दिखा लेकिन एक हफ्ते में ही फिल्म का क्रेज खत्म हो गया. तो चलिए साल 2023 में आपको विवादित फिल्मों के विवाद के बारे में बताते हैं. और जानते हैं कौन सी विवाद फिल्म के लिए अच्छी साबित हुई.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर साल 2023 में फ्लॉप हुए बड़े सितारों की लिस्ट

Box Office पर साल 2023 की विवादित फिल्में

पठान- साल 2023 की पहली विवादित फिल्म पठान थी. जो जनवरी 2023 में आई थी. इस फिल्म के लिए विवाद रिलीज से पहले ही शुरू हो गया था. वहीं, फिल्म को रिलीज न करने की मांग उठने लगी. दरअसल, फिल्म के नाम से लोग कंफ्यूज हुए थे और दीपिका पादुकोण की भगवा बिकनी को लेकर खूब विवाद हुआ. इस फिल्म पर राजनीति भी शुरू हो गई. लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो पठान एक देशभक्त निकला और फिल्म की सारी कंफ्यूजन दूर हो गई. वहीं, विवाद की वजह से फिल्म की कमाई भी तगड़ी हुई. फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली. वहीं, फिल्म साल 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर आदिपुरुष की तरह 6 फिल्मों के रिलीज पर हुआ था विवाद, लेकिन सभी साबित हुई थी Blockbuster

द केरल स्टोरी- साल 2023 में दूसरी विवाद द केरल स्टोरी के लिए हुई. इस फिल्म के रिलीज को रोकने के लिए तो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा तक खटखटाया गया. इस फिल्म में धर्मांतरण को लेकर दिखाया गया है कि, कैसे केरल में ISISI के आतंकी लड़कियों को अपने जाल में फंसाते हैं. फिल्म को लेकर दावा किया गया था कि, सच्ची घटना पर आधारित है. लेकिन इस पर विवाद शुरू हो गया. फिल्म को कई राज्यों में रिलीज पर बैन कर दिया गया. लेकिन फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. 30 करोड़ बजट की फिल्म ने करीब 250 करोड़ की कमाई कि, और साल 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई.

आदिपुरुष- साल 2023 की तीसरी विवादित फिल्म आदिपुरुष है. आदिपुरुष को लेकर लोगों में बहुत ज्यादा नाराजगी है. ये फिल्म रामायण पर बनी है तो लोगों की सीधी आस्था से जुड़ी है. लेकिन जिस तरह से इसमें डायलॉग बोले गए हैं और फैक्ट के साथ उल्टा पुल्टा किया गया है. लोगों को ये चीजें बिलकुल पसंद नहीं आई है. फिल्म को लेकर डायरेक्टर से लेकर कास्ट और स्क्रिप्ट राइटर पर नाराजगी जाहिर की जा रही है. वहीं, जो इस फिल्म को लेकर उत्सुक थे वह फिल्म को देखने से भी इनकार कर रहे हैं. फिल्म 700 करोड़ बजट में बनी है लेकिन इसकी कमाई बॉक्स ऑफिस पर 7 दिनों में 260 करोड़ हुई है. वहीं, फिल्म के बजट कलेक्शन में भी दिक्कतें आ गई है. अब ये फिल्म डिजास्टर की ओर बढ़ने लगी है.

बहरहाल, साल 2023 में अब तक 3 फिल्मों पर देशभर में खूब बवाल हुआ है. जिसमें दो विवादों के बीच ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. लेकिन एक फिल्म फ्लॉप की ओर बढ़ रहा है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved