Home > Box Office Flop Films: बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गईं ये 5 फिल्में, लेकिन गानों ने काट दिया जलवा
opoyicentral

11 months ago .New Delhi

Box Office Flop Films: बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गईं ये 5 फिल्में, लेकिन गानों ने काट दिया जलवा

कई फ्लॉप फिल्मों के गाने बहुत ही हिट साबित हुए.(फोटो साभार:Social Media)

फिल्म में गानों का अहम रोल होता है कई फ्लॉप फिल्मों के गाने काफी हिट रहे फिल्म की सक्सेस के लिए स्टोरी से लेकर गाने जिम्मेदार होते हैं

Written by:Ashis
Published: June 02, 2023 11:53:51 New Delhi

फिल्म हिट होने के लिए बहुत सारी चीजें जिम्मेदार होती हैं. जिनमें फिल्म की कहानी, कास्ट, स्टोरी, गाने बहुत सारी चीजें शामिल होती हैं. ऐसे में कई बार कुछ ऐसी फिल्में भी बन जाती है, जो खुद तो फ्लॉप हो गईं, लेकिन उनके गानों ने ऐसी छाप छोड़ी कि वह आज भी लोगों की जुबान पर आ जाते हैं. आज हम इस रिपोर्ट में कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बात करने वाले हैं, जो फिल्में तो नहीं चलीं (Box Office Flop Films) लेकिन उनके गाने बहुत ही हिट साबित हुए. ऐसी एक दो नहीं बल्कि कई फिल्में हैं, तो चलिए जानते हैं उनके बारे में.

यह भी पढ़ें: The Kerala Story समेत इन फिल्मों पर हुआ जमकर विवाद, बाद में बनी Box Office Blockbuster

1- रॉय (Roy)

रणबीर और जैकलीन स्टारर फिल्म रॉय बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से धड़ाम (Box Office Flop Films) हुई थी. हालांकि इस फिल्म के गाने तू है कि नहीं ने, सूरज डूब है यारो और चिट्टिया कलाइयां वे ने ऐसी सुर्खियां बटोरी थी कि आज भी आपको ये गाने फंक्शन पार्टी में बजते हुए सुनाई दे जाएंगे.

2- सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam)

फिल्म सनम तेरी कसम जब रिलीज हुई तो इस फिल्म के गानों ने लोगों के दिलों पर राज कर लिया. हर्षवर्धन और मावरा ने इस फिल्म में लीड रोल निभाया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. लेकिन इस फिल्म के गाने हाले दिल मेरा और तू खींच मेरी फोटो काफी हिट साबित हुए.

यह भी पढ़ें: OTT Release in June 2023: जून में रिलीज होगी धांसू वेबसीरीज और फिल्में, नोट कर लें दिन और तारीख

3- झूम बराबर झूम (Jhoom Barabar Jhoom)

अभिषेक बच्चन, लारा दत्ता, प्रीति जिंटा और बॉबी देओल स्टारर ये फिल्म भी काफी बुरी तरह से पिटी (Box Office Flop Films) थी. लेकिन इस फिल्म के टाइटल सॉन्ग और बोल न हल्के हल्के ने फैंस का दिल जीत लिया था.

4- फितूर (Fitoor)

अभिनेता आदित्य रॉय कपूर और कैटरीना जैसी स्टायलिश स्टारकास्ट भी इस फिल्म को हिट कराने में असफल साबित हुए थे. हालांकि इस फिल्म के टाइटल ट्रैक और पश्मिन सॉन्ग को दर्शकों का खूब प्यार किया था.

यह भी पढ़ें: Upcoming Movies June 2023: जून में आने वाली फिल्में Box Office पर मचाएंगी धमाल, देखें लिस्ट

5- कृष्णा कॉटेज (Krishna Cottage)

एक्टर सोहेल खान स्टारर इस हॉरर फिल्म को कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला था, लेकिन इस फिल्म के गानों ने अपनी एक अलग ही जगह बनाई थी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved