Home > Box Office पर 5 Dark Crime Mystery फिल्म में देसी तड़का, सस्पेंस सुलझने से पहले उलझ जाएगा दिमाग
opoyicentral

11 months ago .New Delhi

Box Office पर 5 Dark Crime Mystery फिल्म में देसी तड़का, सस्पेंस सुलझने से पहले उलझ जाएगा दिमाग

बॉलीवुड में एक से एक सस्पेंस और क्राइम थ्रिलर से भरपूर देसी टच वाली फिल्में मौजूद हैं.(फोटो साभार:सोशल मीडिया)

भारतीय फिल्म बाजार बहुत बड़ा हो गया है आज कल 50 से 100 करोड़ की फिल्में आम बात है बॉलीवुड में एक से एक सस्पेंस और थ्रिलर वाली फिल्में हैं

Written by:Ashis
Published: June 20, 2023 04:39:37 New Delhi

भारत समेत दुनिया में आजकल फिल्म बाजार बहुत बड़ा हो गया है. हर साल अलग अलग कैटेगरी में भारी संख्या में फिल्में रिलीज होती हैं. जिस हिसाब से फिल्मों में कैटेगरी बंट गई है, उस हिसाब से दर्शक (Box Office) भी अपनी अपनी पसंद के हिसाब से फिल्मों को देखना पसंद करते हैं. आपको बता दें कि भारतीय दर्शकों के बीच सस्पेंस, क्राइम थ्रिलर फिल्मों का का काफी क्रेज देखने को मिलता है. आज हम आपको सस्पेंस और क्राइम थ्रिलर से भरपूर देशी टच वाली फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप अलग अलग ओटीटी प्लैटफॉर्म पर देखकर फुली एंटरटेन हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Bawaal Release Date: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की ‘बवाल’ कहां होगी रिलीज? यहां है पूरी डिटेल्स

1- मनोरमा सिक्स फीट अंडर (Manorama Six Feet Under)

इस क्रम में सबसे पहला नाम अभय देओल की ‘मनोरमा सिक्स फीट अंडर’ का है. साल 2007 में यह फिल्म आई थी. फिल्म (Box Office) में सारिका, गुल पनाग और राइमा सेन जैसी दिग्गज एक्ट्रेस थीं. यह सस्पेंस से भरी फिल्म है. इसे आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

2- शैतान (Shaitan)

‘शैतान’ में गुलशन देवैया ने लीड रोल निभाया. यह रियल घटना पर आधारित फिल्म है. इसे बिजॉय नांबियार ने डायरेक्ट किया है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. यह फिल्म आपको बहुत पसंद आएगी.

यह भी पढ़ें: कौन हैं मनोज मुंतशिर शुक्ला? जिन्होंने लिखे ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग्स

3- गुलाल (Gulaal)

केके मेनन, दीपक डोबरियाल, केके मेनन स्टारर ‘गुलाल’ साल 2009 में रिलीज हुई. फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया था. फिल्म (Box Office) कास्ट, कॉलेज पॉलिटिक्स जैसे कई मुद्दे हैं. इस फिल्म का अपना अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.

4- वजीर (Wazir)

फरहान अख्तर, अमिताभ बच्चन, नील नितिन मुकेश और अदिति राव हैदरी स्टारर ‘वजीर’ थ्रिलर फिल्म है. फिल्म को बिजॉय नांबियार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः Adipurush की एक हफ्ते की एडवांस टिकट बुकिंग 18.5 लाख, फिर भी Box Office पर 5 दिन में ही ढेर

5- रात अकेली है (Raat Akeli Hai)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, श्वेता त्रिपाठी स्टारर सस्पेंस और थ्रिलर फिल्म (Box Office) रात अकेली है डिजिटल रिलीज हुई. फिल्म कहानी एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है. फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved