Home > Bigg Boss 16: शिव ठाकरे की कहानी से रणविजय सिंह हुए थे भावुक, जानें क्या हुआ था
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Bigg Boss 16: शिव ठाकरे की कहानी से रणविजय सिंह हुए थे भावुक, जानें क्या हुआ था

बिग बॉस कंटेस्टेंट शिव ठाकरे रोडीज का हिस्सा भी रह चुके हैं. इस शो में शिव की सादगी को देखकर करण कुंद्रा उनके फैन हो गए थे तो दूसरी तरफ रोडीज के टीम लीडर रणविजय सिंह करण की सच्चाई को सुनकर अपने आंसू नहीं रोक पाए थे.

Written by:Hema
Published: October 11, 2022 10:12:55 New Delhi, Delhi, India

Bigg Boss 16:  मराठी बिग बॉस (Marathi Bigg Boss) के विनर रह चुके शिव ठाकरे (Shiv Thakre) इन दिनों बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के घर में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. शिव ठाकरे ने अपने हुनर से पहले ही दिन बिग बॉस में अपने पैर जमाने शुरू कर दिए हैं. शिव के इस टैलेंट से सलमान खान (Salman Khan) भी काफी खुश नजर आए और शिव ठाकरे के गेम की तारीफ करे बिना न रह सके.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: शिव ठाकरे को मात देकर गौतम विज बने नए कैप्टन, घर में हुआ घमासान युद्ध!

पहले रोडीज में भी मचा चुके हैं धमाल शिव ठाकरे

शिव ठाकरे को फिटनेस फ्रीक कहा जाता है. शिव बिग बॉस में आने से पहले एमटीवी के स्टंट बेस्ड शो रोडीज  का भी हिस्सा बन चुके हैं. इस शो में शिव सबसे मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में सबके सामने आए थे, उन्होंने रोडीज के ऑडिशन राउंड में में ही सबको इम्प्रेस कर दिया था. रोडीज में शिव की सादगी को देखकर करण कुंद्रा उनके फैन हो गए थे तो दूसरी तरफ रोडीज के टीम लीडर रणविजय सिंह करण की सच्चाई को सुनकर अपने आंसू नहीं रोक पाए थे.

क्या थी शिव ठाकरे की भावुक कहानी?

रोडीज शो के ऑडिशन राउंड में शिव ठाकरे ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातों के बारे में बताया जिसे सुन सेट पर सभी भावुक हो गए. उन्होंने बताया कि उन्हें अंधरे से बहुत डर लगता है, अगर रात में उन्हें टॉयलेट जाना होता था तो वो अपनी मां को टॉयलेट के बाहर खड़ा करते थे. शिव ने आगे बताया कि वो पहले झुग्गी में रहते थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपना घर बदल लिया था.

यह भी पढ़ें:  Bigg Boss 16 से साजिद खान को बाहर करने की क्यों उठ रही मांग? जानें वजह

शिव ने न्यूजपेपर और दूध के पैकेट्स भी बेचे हैं

शिव ने अपनी जिंदगी के बारे में बताया था कि उनके पिता की पान की दुकान थी जिसे उनकी बहन भी देखती थी. शिव ने बताया कि उन्होंने और उनकी बहन ने बहुत संघर्ष किया है उन लोगों ने दूध के पैकेट्स और न्यूजपेपर भी बेचे हैं. अपनी मेहनत के बारे में शिव ने आगे बताया कि बाद में उन्होंने डांस क्लास चलानी शुरू कर दी जिसमें वो 10 से 22 हजार रुपये महीना कमाने लगे. उसी दौरान उन्होंने अपनी बॉडी भी बना ली. शिव के जीवन की संघर्ष की कहानी को सुनकर रोडीज के सेट पर सभी बेहद इम्प्रेस हो गए थे.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: घर में छिड़ने वाली है खाने को लेकर जंग, देखें कौन किसके लिए भिड़ा? 

शिव के संघर्ष ने अपना रंग दिखाया और और कड़ी मेहनत से शिव ठाकरे अपनी पहचान बना पाने में ल्कम्यब भी हो रहे हैं. शिव को बिग बॉस 16 में भी दर्शकों द्वारा पसंद भी किया जा रहा है. अब देखना ये है ये है कि मराठी बिग बॉस के विनर शिव ठाकरे बिग बॉस 16 के विनर बन पाते है या नहीं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved