Home > Bigg Boss 16 House बन गया है ‘सर्कस’, VIDEO में देखें बिग बॉस क्या कहते हैं
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Bigg Boss 16 House बन गया है ‘सर्कस’, VIDEO में देखें बिग बॉस क्या कहते हैं

  • 1 अक्टूबर की रात बिग बॉस 16 का ग्रैंड प्रीमयिर दिखाया गया.
  • बिग बॉस 16 का खूबसूरत घर इस बार सर्कस की तरह सजाया गया है.
  • बिग बॉस 16 का घर बिग बॉस ने अपने अंदाज में दिखाया है.

Written by:Sneha
Published: October 01, 2022 03:44:36 New Delhi, Delhi, India

Bigg Boss 16 House: छोटे पर्दे का बड़ा रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 शुरू हो चुका है. 1 अक्टूबर को शो का ग्रैंड प्रीमियर दिखाया गया. शो में कई बड़े-बड़े सितारे नजर आएंगे और इसी घर में रहकर उन्हें हर तरह के पल देखने को मिलेंगे. बिग बॉस का हाउस कुछ-कुछ सर्कस की तर्ज पर रखा गया है. इसमें आपको देखकर बहुत कुछ अलग लगेगा जो हर बार से अलग होगा.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 का शानदार घर देखा क्या? जानें इस बार क्या होने वाला है अलग

Bigg Boss 16 House बन गया है ‘सर्कस’

कलर्स के इंस्टाग्राम पेज पर ये वीडियो शेयर की गई है. इसके कैप्शन में लिखा, ‘उसका सर्कस, उसका शो. ये बिग बॉस के घर का अनदेखा लुक है.’

यह भी पढ़ें: टीवी एक्ट्रेस Tina Dutta बनीं Bigg Boss 16 की दूसरी कंफर्म कंटेस्टेंट, जानें डिटेल्स

वीडियो में आप देख सकते हैं कि ड्राइंग रूम, किचन, बेड रूम के अलावा एक बंटवारे वाला घर भी है जो काफी खूबसूरत नजर आ रहा है. हर तरह एक अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है जो आपको काफी पसंद आने वाला है. इस बार बिग बॉस भी खेलेंगे ये तो पहले से ही आपको पता होगा लेकिन बिग बॉस ने इस बार कई बदलाव किए हैं. इसके अलावा शो में कई पॉपुलर सेलिब्रिटी भी नजर आएंगे. 

यह भी पढ़ें: डॉन, दीवार अमर अकबर एंथोनी पर्दे पर देखनी है? तो हो जाइए तैयार, पहले जानें ये डिटेल्स

जानकारी के लिए बता दें, बिग बॉस 16 में अब्दु रोजिक, टीना दत्ता, प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता, निमरत कौर आलुवालिया जैसे कई कलाकार नजर आएंगे. शो का आगाज हो चुका है और इस बार का शो काफी धमाकेदार होने वाला है. शो में कई बदलाव हुए हैं जो धीरे-धीरे फैंस को पता चल जाएगा, साथ ही लोगों को इस बार का सीजन काफी एंटरटेन करने वाला है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved