Home > Bhonsle: फिल्म जिसके लिए मनोज बाजपेयी को मिला नेशनल अवॉर्ड, यहां इसके बारे में सबकुछ पढ़ें
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

Bhonsle: फिल्म जिसके लिए मनोज बाजपेयी को मिला नेशनल अवॉर्ड, यहां इसके बारे में सबकुछ पढ़ें

  • मनोज बाजपेयी को तीसरी बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया है.
  • बाजपेयी को 'भोंसले' फिल्म में शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया.
  • फिल्म मराठी मानुष और प्रवासियों के बीच संघर्ष को दिखाती है.

Written by:Akashdeep
Published: March 22, 2021 03:12:38 New Delhi, Delhi, India

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन के लिए बिना कामयाबी के कई साल दिल्ली में गुजार देने वाले मनोज बाजपेयी को तीसरी बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया है. बिहार के पश्चिम चंपारण से आने वाले बाजपेयी को ‘भोंसले’ फिल्म में शानदार अभिनय के लिए 67वें राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में बेस्ट एक्टर चुना गया. इस फिल्म को दर्शकों के मामले में काफी सफलता नहीं मिली, लेकिन मार-धाड़ और लव स्टोरी से अलग हटकर फिल्म पसंद करने वालों ने इसे देखा और सराहा. 

ये भी पढ़ें: कंगना, धनुष, मनोज बाजपेयी ने जीता राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

क्या है ‘भोंसले’ फिल्म की कहानी 

ये फिल्म पूरी तरह से एक किरदार गणपतराव भोंसले (मनोज बाजपेयी) पर आधारित है, जोकि एक रिटायर्ड मुंबई पुलिसकर्मी है और उसे चौथे स्टेज का ब्रेन ट्यूमर है. वो मुंबई की एक चॉल में छोटे से कमरे में रोजमर्रा के काम करते हुए अकेले अपना जीवन बिता रहा होता है, तभी उसके बगल वाले कमरे में उत्तर भारत (प्रवासी) से सीता नाम की लड़की अपने भाई के साथ रहने आती है. दरअसल ये फिल्म मुंबई में प्रवासियों के संघर्ष पर है. 

ये फिल्म मराठी मानुष और प्रवासियों के बीच संघर्ष को दिखाती है. स्थानीय लोगों के बीच अच्छी पकड़ रखने वाले भोंसले प्रवासियों के हक़ के लिए लोकल नेता से दुश्मनी मोल लेते हैं. 

‘भोंसले’ 26 जून, 2020 को ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘सोनी लिव’ पर रिलीज़ हुई थी. ‘भोंसले’ को एशियन फिल्म फेस्टिवल बार्सिलोना में ‘बेस्ट स्क्रीनप्ले’ और ‘बेस्ट डायरेक्टर’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. 

ये भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन ने दी अपने कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर, बोले- दुआ करो

इन तीन फिल्मों के लिए मनोज बाजपेयी को मिला है नेशनल अवॉर्ड

सत्या, पिंजर, शूल, गैंग्स ऑफ वासेपुर और अलीगढ़ जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाले मनोज बाजपेयी को सत्या के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला, इसके बाद उन्हें पिंजर के लिए स्पेशल ज्यूरी नेशनल अवॉर्ड मिला और अब उन्हें तीसरी बार ‘भोंसले’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है. 

ये भी पढ़ें: Ripped Jeans वाले विवादित बयान के बाद अब ये क्या बोल गए तीरथ सिंह रावत

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved