Home > अमिताभ बच्चन को मिलेगा FIAF पुरस्कार, भारतीय सिनेमा के पहले शख्स जिन्हें मिलेगा ये सम्मान
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

अमिताभ बच्चन को मिलेगा FIAF पुरस्कार, भारतीय सिनेमा के पहले शख्स जिन्हें मिलेगा ये सम्मान

  • अमिताभ बच्चन को FIAF द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
  • FIAF पुरस्कार लेने वाले अमिताभ बच्चन पहले भारतीय अभिनेता होंगे.
  • इस पुरस्कार के लिए अमिताभ बच्चन ने खुशी जाहिर की है.

Written by:Sandip
Published: March 10, 2021 07:07:23 New Delhi, Delhi, India

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन को ‘इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स’ (FIAF) द्वारा सम्मानित किया जाएगा. अभिनेता भारतीय सिनेमा के पहले शख्स हैं, जिन्हें विश्व फिल्म जगत में उनके योगदान के लिए FIAF पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. अभिनेता मार्टिन स्कोर्सेस और क्रिस्टोफर नोलन 19 मार्च को एक ऑनलाइन कार्यक्रम में बिग बी को सम्मानित करेंगे.

स्कोर्सेस और नोलन को भी एफआईएएफ पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

यह भी पढ़ेंः कौन है आरुषि निशंक? करने वाली हैं बॉलीवुड में डेब्यू

FIAF के अध्यक्ष फ्रेडेरिक मेरे ने एक बयान में कहा कि इस साल एफआईएएफ का 20वां वार्षिक पुरस्कार समारोह आयोजित किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण अवसर को यादगार बनाने में दुनिया के सबसे बड़े फिल्म सितारे से बेहतर कोई नहीं हो सकता… जिन्होंने कई साल तक फिल्म संरक्षण को अपनाया, उसे समझा और उसका प्रचार किया.

यह भी पढ़ें-करीना कपूर खान ने शेयर की अपने दूसरे बेटे की पहली तस्वीर, दिल को छू जाने वाली बात कही

उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन को प्रतिष्ठित एफआईएएफ पुरस्कार से सम्मानित करके हम दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि फिल्म विरासत कितनी समृद्ध और विविधता से भरी है.

एफआईएएफ से संबद्ध ‘फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन’ ने बच्चन को नामित किया था.

यह भी पढ़ें-विराट कोहली ने शेयर की बेटी और पत्नी की तस्वीर, पूछा-भगवान ने महिलाओं के अंदर ही जीवन क्यों बनाया?

वहीं, अमिताभ बच्चन ने एक बयान में कहा कि जिस बात को लेकर वह ‘‘पूरी तरह प्रतिबद्ध’’ हैं, उसके लिए पुरस्कार पाकर काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं.

बच्चन ने इस बात पर भी जोर दिया कि यह महत्वपूर्ण है कि फिल्म संग्रह को भारत में महत्व दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः बैंक लॉकर खोलना चाहते हैं तो जान लें ये जरूरी बात, क्या होती है शर्त

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved