Home > Akshay Kumar को भी ‘India’ नाम से दिक्कत! बदल डाला फिल्म का नाम
opoyicentral
Opoyi Central

9 months ago .New Delhi, India

Akshay Kumar को भी ‘India’ नाम से दिक्कत! बदल डाला फिल्म का नाम

अक्षय ने अपनी फिल्म से इंडिया नाम हटाया (फोटोः Instagram/akshaykumar)

अक्षय कुमार भी India छोड़ भारत के सपोर्ट में आए अक्षय ने अपनी फिल्म से India को बाहर कर दिया अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म का नाम बदल दिया है

Written by:Sandip
Published: September 07, 2023 01:30:00 New Delhi, India

Akshay Kumar: अक्षय कुमार पर काफी समय से फ्लॉप का टैग लगा हुआ था. लेकिन OMG 2 फिल्म की वजह से ये टैग हट चुका है. वहीं अब अक्टूबर में वह फिर एक नई फिल्म के साथ आ रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि, देश में India बनाम भारत को लेकर बहस छिड़ी हुई है. अब Akshay Kumar ने भी बता दिया है कि वह किसके सपोर्ट में खड़े हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके फिल्म के नाम में India शब्द इस्तेमाल किया गया था. लेकिन अब उन्होंने इस शब्द को हटाकर भारत शब्द का इस्तेमाल किया है.

दरअसल, अक्षय की फिल्म पहले ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ नाम से बताई गई थी. लेकिन अब इस फिल्म का नाम ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ कर दिया है. ये बदलाव उस समय किया गया है जब देश में इंडिया बनाम भारत को लेकर बड़ी बहस चल रही है.

यह भी पढ़ेंः Jawan Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान की फिल्म जवान की पहले दिन की कमाई कितनी?

Akshay Kumar ने बदले हुए नाम के साथ शेयर किया मोशन पोस्टर

अक्षय कुमार ने फिल्म का पहला मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें फिल्म का नाम बदला हुआ दिख रहा है. जिसमें ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ नाम दिख रहा है. बता दें, अक्षय कुमार फिल्म में माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के अवतार में दिख रहे हैं. ये फिल्म जसवंत सिंह गिल की बहादुरी पर आधारित है. जब उन्होंने साल 1989 में रानीगंज माइनंस में 350 फीट नीचे फंसे 65 मजदूरों को बचाया था.

पहले इस फिल्म का नाम ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ रखा गया था. लेकिन अब नए वीडियो के साथ अक्षय ने फिल्म के नए नाम ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ का ऐलान कर दिया है. फिल्म का पहला टीजर गुरुवार, 7 सितंबर को रिलीज किया जाने वाला है. वहीं फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ेंः Shahrukh Khan and Sunny Deol Video:शाहरुख खान और सनी देओल का मिलन, जानें क्यों बन गए थे एक-दूसरे के दुश्मन!

हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब इस फिल्म का नाम बदला गया है. द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू से पहले इस फिल्म का नाम ‘कैप्सूल गिल’ रखा गया था. फिर बाद में इसे ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ का नाम दिया गया. लेकिन अब फिर इसे बदलकर ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ कर दिया गया है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved