Home > 77 दिन ये शख्स खाता रहा सिर्फ कच्चा मांस? जबकि पहले अंडा से भी रहता था दूर, जानें रहस्य!
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

77 दिन ये शख्स खाता रहा सिर्फ कच्चा मांस? जबकि पहले अंडा से भी रहता था दूर, जानें रहस्य!

  • इस आदमी ने अपने खान-पान के साथ एक्सपेरिमेंट किया है.
  • जिसने अंडे को हाथ नहीं लगाया अब वो कच्चा मांस खाता है.
  • इस आदमी के ऐसा करने के पीछे एक रहस्य छिपा है.

Written by:Sneha
Published: January 30, 2022 03:29:58 New Delhi, Delhi, India

ये पूरी दुनिया अजब-गजब रहस्यों से भरी हुई है या फिर यूं कहें कि लोगों को अजब-गजब चीजें करने में काफी मजा आता है. मगर हम जिस आदमी के बारे में बात करने जा रहे हैं उसने तो एक नया ही एक्सपेरिमेंट किया है जिसे करने के बारे में शायद ही कोई सोचे. अमेरिका में रहने वाले एक आदमी ने अपने खान-पान के साथ अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट किया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. उसे सोशल मीडिया पर अब Man Eats Raw Meat यानी कच्चा मांस खाने वाला आदमी कहा जाने लगा है. मगर उसने ऐसा क्यों किया चलिए बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Tattoo girl फेम ऐमी स्मिथ ने शरीर पर बनवाए हैं 40 से अधिक टैटू, बताई दर्दभरी आपबीती

कच्चे मांस खाने पर क्यों मजबूर हुआ ये आदमी?

डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Instagram पर ‘Raw Meat Experiment’ नाम का एक अकाउंट है. जिसका ये अकाउंट है उसने अपनी 77 दिनों की जर्नी को वीडियोज के जरिए दिखाया है. उसमें उन्होंने बताया है कि कैसे वो सिर्फ कच्चा मांस (Raw Meat) और चिकन (Chicken) खाकर भी जिंदा रहा. उस आदमी को ये देखना था कि ऐसा करके वो कितने दिन जिंदा रह सकता है और हैरान करने वाली बातये रही कि एक या दो दिन नहीं बल्कि उस आदमी ने ऐसा 77 दिनों तक किया. अगर आपको उस आदमी केवीडियो देखने हैं तो यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: Hum Aapke Hain Koun की रीटा को आज आप पहचान नहीं पाएंगे, तस्वीर देख लोग हुए हैरान

वह कच्चे मांस, मछली, चिकन और दूसरी कई मांसाहारी चीजों को काटता है और फिर उन्हें अंडे की जर्दी के साथ खाता है. इसके साथ वो जानवरों का कच्चा दूध भी पीता है. शख्स के इस एक्सपेरिमेंट पर इंस्टाग्राम यूजर्स ने काफी दिलचस्पी दिखाई और उसे अभी तक करीब 53, 0000 लोगों ने फॉलो किया है. हर दिन वह आदमी पेज पर एक मांस खाता हुआ वीडियो शेयर करता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सपर्ट्स ने कहा है कि कच्चा मांस खाने वाले लोगों को फूड पॉइजिंग हो सकती है और कुछदिनों बाद कई बीमारियों से घिरने के कारण उनकी मौत भी हो सकती है. मगर सभी हैरान रह गए जब 77 दिनों के बाद उसका हेल्थ चेकअप हुआ और उसमें कोई परेशानी नहीं निकली.

यह भी पढ़ें: नहाते समय भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां, जानें क्या हो सकते हैं नुकसान?

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved