Home > 69th National Film Awards: 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा, अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर तो आलिया-कृति को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
opoyicentral

9 months ago .New Delhi

69th National Film Awards: 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा, अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर तो आलिया-कृति को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस और अल्लू अर्जुन को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड.(फोटो साभार:Social Media)

69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा कर दी गई है बेस्ट पॉपुलर मेल एक्टर अवॉर्ड अल्लू अर्जुन को मिला है बेस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस का अवॉर्ड आलिया और कृति सेनन को मिला है

Written by:Ashis
Published: August 24, 2023 10:00:00 New Delhi

69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (69th National Film Awards) की अनाउंसमेंट गुरुवार (24 अगस्त) को कर दिया गया है. इस इवेंट का आयोजन भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से किया जाता है. आपको बता दें कि इस साल बेस्ट नरगिस दत्त अवार्ड फॉर बेस्ट फिल्म ऑन नेशनल इंटीग्रेशन- द कश्मीर फाइल्स, बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड ‘अल्लू अर्जुन’ को फिल्म पुष्पा द राइज के लिए मिला है. वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड बेस्ट एक्ट्रेस- आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी), कृति सेनन (मिमी) को दिया गया है. तो चलिए जानते हैं नेशनल अवॉर्ड्स 2023 की पूरी लिस्ट.

यह भी पढ़ेंः Ghoomer Box Office Collection Day 7: अभिषेक की फिल्म घूमर का हाल एक हफ्ते बाद कैसा है, हिट या फ्लॉप

69th National Film Awards लिस्ट

बेस्ट नरगिस दत्त अवार्ड फॉर बेस्ट फिल्म ऑन नेशनल इंटीग्रेशन- द कश्मीर फाइल्स

बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का अवॉर्ड – सदार उधम सिंह

बेस्ट पॉपुलर फिल्म- RRR

बेस्ट फीचर फिल्म- रॉक्ट्रेरी: द नंबी इफेक्ट

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- पुष्पा/ RRR

बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट- गंगूबाई काठियावाड़ी

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर- सरदार उधम सिंह

बेस्ट प्रोडेक्शन डिजाइनर- सरदार उधम सिंह

बेस्ट एडिटिंग- गंगूबाई काठियावाड़ी

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- सरदार उधम सिंह

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- पल्लवी जोशी (द कश्मीर फाइल्स)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- पंकज त्रिपाठी (मिमी)

बेस्ट चाइल्स आर्टिस्ट- भाविन रबारी

बेस्ट एक्ट्रेस- आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी), कृति सेनन (मिमी)

बेस्ट एक्टर- अल्लू अर्जुन (पुष्पा द राइज)

बेस्ट डायरेक्शन- निखिल महाजन (गोदावरी-द होली वाटर)

स्पेशल जूरी अवॉर्ड- शेरशाह

सर्वश्रेष्ठ एक्शन डायरेक्शन अवॉर्ड- आरआरआर(स्टंट कोरियोग्राफर- किंग सोलोमन)

सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी- आरआरआर(कोरियोग्राफर- प्रेम रक्षित)

सर्वश्रेष्ठ स्पेशल इफेक्ट्स- आरआरआर (स्पेशल इफेक्ट क्रिएटर- वी श्रीनिवास मोहन)

यह भी पढ़ेंः OMG 2 Box Office Collection Day 14: अक्षय की ओएमजी 2 ने दो हफ्तों में कितनी की कमाई, गदर 2 की आधी भी नहीं पहुंची

नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में क्या मिलता है?

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में हर कैटेगरी के आधार पर अलग अवॉर्ड दिया जाता है, जिन्हें रजत कमल, स्वर्ण कमल आदि नाम से जाना जाता है. कुछ अवॉर्ड में नकद पुरस्कार भी प्रदान दिया जाता है, जबकि कुछ कैटेगरी में सिर्फ मेडल ही दिया जाता है. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के विजेता को पुरस्कार स्वरूप स्वर्ण कमल, 10 लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र और शॉल देने का प्रावधान है. सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म विनर को स्वर्ण कमल और ढाई लाख रुपये प्रदान किए जाते हैं. कई कैटेगरी में रजत कमल और डेढ़ लाख रुपये प्रदान किए जाते हैं और कई फिल्मों में एक लाख रुपये दिए जाते हैं. यह हर कैटेगरी के आधार पर तय किया जाता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved