Home > 18 Lakh Song Lyrics in Hindi: जानें हरियाणवी गाने ’18 लाख’ के हिंदी लिरिक्स
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

18 Lakh Song Lyrics in Hindi: जानें हरियाणवी गाने ’18 लाख’ के हिंदी लिरिक्स

'18 लाख' सॉन्ग यूट्यूब पर ट्रेंडिंग है. इस सॉन्ग को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. तो चलिए देखते हैं '18 लाख' गाने के हिंदी लिरिक्स.

Written by:Kaushik
Published: September 02, 2022 04:40:36 New Delhi, Delhi, India

18 Lakh Song Lyrics in Hindi: आजकल सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. जिस समय आप सोशल मीडिया (Social Media) ओपन करते हैं. तो आपको ’18 लाख’ (18 Lakh Song) सॉन्ग अधिक सुनने को मिलेगा. इस सॉन्ग पर लोग इंस्टाग्राम पर रील्स भी बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Sajaunga Lutkar Bhi Song Lyrics in Hindi: ‘सजाऊंगा लुटकर भी’ सॉन्ग के हिंदी लिरिक्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ’18 लाख’ (18 Lakh) सॉन्ग को राज मावर और आशु ट्विंकल द्वारा गाया गया है. लिरिक्स एसएस राणा ने लिखे हैं. ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंडिंग है. इस सॉन्ग को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. तो चलिए देखते हैं ’18 लाख’ (18 Lakh Song Lyrics in Hindi) गाने के हिंदी लिरिक्स.

यह भी पढ़ें: Desires Song Lyrics In Hindi: Ap Dhillon के गाने ‘डिजायर्स’ की हिंदी लिरिक्स

18 Lakh Song Lyrics in Hindi-

हो तेरे होज्या होश ढोले रे डिमांड सुन के

तू भी कांप ज्यागी छोरे के रे कांड सुन के

हो तेरे होज्या होश ढोले रे डिमांड सुन के

तू भी कांप ज्यागी छोरे के रे कांड सुन के

जितने की रखे तू बंदूक ताहि गोली

उतणे का आवे मेरा काजल आँख का

एक गोज में से गन एक गोज में से धन

और गोल्ड गले में पूरा 18 लाख का

एक गोज में से गन एक गोज में से धन

और गोल्ड गले में पूरा 18 लाख का

हो रेन दे ना बावले ना करे रीस तू

तेरे नखरया की भर दयुन्गा बोल फीस तू

मेरा एक एक सूट पड़े ढाई लाख का

रे ये ढाई ढाई लाख आले लेले 20 तू

मेरा एक एक सूट पड़े ढाई लाख का

रे ये ढाई ढाई लाख आले लेले 20 तू

मार देंगे मार देंगे नखरे मेरे

हीरे का बने से मेरे कोका नाक का

एक गोज में से गन एक गोज में से धन

और गोल्ड गले में पूरा 18 लाख का

एक गोज में से गन एक गोज में से धन

और गोल्ड गले में पूरा 18 लाख का

मैं राखु धोली हौंडा सिटी जो से रानी रोड की

रे यार लेरया गाडी 3 पौने 2 करोड़ की

हो रहवे से क्युँ सारी होणा तोर काड के

हो बीरु पे रहवे से सदा मेहर गॉड की

रे मखा रहवे से क्युँ सारी होणा तोर काड के

अरे तेरे बीरु पे रहवे से सदा मेहर गॉड की

आज कल गाने के में राणा गढ़ आले

सुने से रे जिकरा तेरी धाक का

एक गोज में से गन एक गोज में से धन

और गोल्ड गले में पूरा 18 लाख का

एक गोज में से गन एक गोज में से धन

और गोल्ड गले में पूरा 18 लाख का

मेरा रूप छोले कालजा ने चाकुआ की ढाल

तेरे यार की भी टूटी बोले डाकुआ की ढाल

छोरी का स्वभाव से यो सेहद बर्गा

छोरा रड़के से मिर्च आले नाकुआ की ढाल

हो छोरी का स्वभाव से यो सेहद बर्गा

रे छोरा रड़के से मिर्च आले नाकुआ की ढाल

आगया जो निशाने पे वो मांगे कोन्या पानी

इसा करे से असर वार मेरी आँख का

एक गोज में से गन एक गोज में से धन

और गोल्ड गले में पूरा 18 लाख का

एक गोज में से गन एक गोज में से धन

और गोल्ड गले में पूरा 18 लाख का.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved