Home > 12th Fail हुई Oscar 2024 की रेस में शामिल? जानें फिल्म का टोटल कलेक्शन
opoyicentral
आज की ताजा खबर

6 months ago .New Delhi, India

12th Fail हुई Oscar 2024 की रेस में शामिल? जानें फिल्म का टोटल कलेक्शन

फिल्म 12वीं फेल ऑस्कर्स 2024 में सबमिट हुई. (फोटो साभार:Twitter)

27 अक्टूबर को फिल्म 12वीं फेल रिलीज हुई. फिल्म 12वीं फेल BO पर सुपरहिट हो चुकी है. फिल्म अब ऑस्कर 2024 के लिए जा चुकी है.

Written by:Sneha
Published: November 25, 2023 07:30:00 New Delhi, India

12th Fail in Oscars 2024: बॉलीवुड के फेमस निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) की फि्ल्म 12वीं फेल के चर्चे हर ओर हैं. फिल्म में विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आई. लोगों ने उनके काम की जमकर तारीफ भी की. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर चुकी है और लागत से काफी आगे कमाई की जो अभी भी चल रही है. अब खबर है कि फिल्म 12वीं फेल को ऑस्कर गैलरी में रखा गया है जिससे अगले साल होने वाले ऑस्कर में बेस्ट फिल्म के लिए इसे शॉर्टलिस्ट किया जा सके. चलिए आपको इससे जुड़ी बातें विस्तार में बताते हैं और इसका कलेक्शन भी आपको बताएंगे.

यह भी पढ़ेंछ Animal Advance Bookings: बुक होने लगी रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ की टिकट, जानें ऑनलाइन बुकिंग का प्रोसेस

फिल्म 12वीं फेल ऑस्कर 2024 में शामिल हुई? (12th Fail in Oscars 2024)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल अब नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में हैं. इस फिल्म को 96वें OSCARS 2024 के लिए भेज दिया गया है. ऑस्कर ने भी फिल्म को बेस्ट फिल्म कैटेगरी के लिए सबमिट कर लिया है. अब ये फिल्म शॉर्टलिस्ट होती है या नहीं ये समय बताएगा लेकिन फिल्म की पूरी टीम के लिए ये बहुत ही खुशी की बात है कि इसे सबमिट कर लिया गया है. फिल्म 12वीं फेल बॉक्स ऑफिस पर भी सफल हो चुकी है. मात्र 25 करोड़ में बनी फिल्म 12वीं फेल ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 53 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया है. वहीं फिल्म ने सिर्फ भारत में 42 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन कर लिया है.

फिल्म अभी भी थिएटर्स में लगी है और लोग इसे देखने जा रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, विक्रांत मैसी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म 12वीं फेल को ऑस्कर 2024 में भेजने के लिए के लिए तैयारी कर रहे हैं. एक्टर ने खुलासा किया है कि उन्हें अभिनय करते लगभग 15 साल हो चुके हैं और ये फिल्म उनके करियर की बेस्ट फिल्म साबित हुई है. आगे भी ऐसा कोई सबजेक्ट उन्हें मिलेगा तो वो करना चाहेंगे क्योंकि ये फिल्म करना उनके लिए बड़ी बात थी.

यह भी पढ़ें: Animal Release Date: कब रिलीज होगी ‘एनिमल’? यहां पाएं फिल्म की कास्ट, डायरेक्टर, बजट समेत पूरी जानकारी

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved