Home > UP Board रिजल्ट रिलीज करने की तैयारी, जानिए कब और कहां होगा जारी
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

UP Board रिजल्ट रिलीज करने की तैयारी, जानिए कब और कहां होगा जारी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आज ही जारी कर सकता है. 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में शामिल हुए लाखों छात्रों के लिए जरूरी अपडेट सामने आया है.

Written by:Stuti
Published: June 05, 2022 04:03:04 New Delhi, Delhi, India

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) द्वारा यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आज ही जारी कर सकता है. 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में शामिल हुए लाखों छात्रों के लिए जरूरी अपडेट सामने आया है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि छात्रों को रिजल्‍ट के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. रिजल्‍ट जून के पहले सप्‍ताह में जारी होने की संभावना लगाई जा रही थी. कहा जा रहा था कि 31 मई या 1 से 5 जून के बीच आ सकता है यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट. तो चलिए देखते हैं कब और कहा यूपी बोर्ड का रिजल्ट देख सकते हैं.

कब होंगे यूपी बोर्ड के रिजल्ट जारी

यूपी बोर्ड का रिजल्ट कक्षा 10वीं, 12वीं का परिणाम आज जारी होने वाला है. यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा 2022 का मूल्यांकन पूरा हो चुका है और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) जून में यूपी बोर्ड परिणाम 2022 घोषित करने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें: कोलकाता पुलिस सफेद रंग की वर्दी क्यों पहनती है? जानिए ऐसी ही सवालों के जवाब

कहां होगा रिजल्ट जारी

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षाओं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपलोड किया जाएगा. छात्र इन वेबसाइट्स पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा.

यह भी पढ़ें: GSEB 10th, 12th Result 2022: ऐसे चेक कर सकेंगे छात्र अपना रिजल्ट

बता दें, यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 27,81,654 छात्र रजिस्‍टर्ड थे जिनमें से परीक्षा के लिए 25,25,007 छात्र उपस्थित हुए और 2,56,647 छात्रों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया. इसी प्रकार 12वीं में कुल 24,11,035 रजिस्टर्ड छात्रों में से 22,50,742 छात्रों ने परीक्षा दी और 1,60,293 छात्र उपस्थित नहीं हुए.

यह भी पढ़ें: WBBSE Result 2022: 10वीं के रिजल्ट घोषित, जानें कब आएंगे 12वीं के नतीजे

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved