आज के समय में हर कोई सरकारी नौकरी (Government Job)पाना चाहता है. युवाओं के लिए नौकरी का महत्व और भी बढ़ जाता है. अधिकतर उन युवाओं के लिए जो पहली नौकरी की खोज में हो. सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं.

यदि आपने सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) या फिर किसी अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी की होगी. तो आपको इस बात की जानकारी होगी कि इन परीक्षाओं के रिटेन एग्जाम में तो कई लोग सफलता हासिल कर लेते हैं. लेकिन इंटरव्यू में फंस जाते हैं.

यह भी पढ़ें: GSEB 10th, 12th Result 2022: ऐसे चेक कर सकेंगे छात्र अपना रिजल्ट

कई बार ये सवाल सब्जेक्ट के बाहर होते हैं इन सवालों के माध्यम से उम्मीदवारों का प्रेसेंस ऑफ माइंड और कॉन्फिडेंस चेक किया जाता है. इस लेख में पढ़िए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब. 

यह भी पढ़ें: WBBSE Result 2022: 10वीं के रिजल्ट घोषित, जानें कब आएंगे 12वीं के नतीजे

1.सवाल:​​ ऐसा कौन सा जीव है, जो पैदा होने के दो महीने बाद तक सोता रहता है?

जवाब: भालू 

2.सवाल:​​ ऐसी सोने की कौन सी चीज है, जो सुनार की दुकान पर नहीं मिलती है?

जवाब: चारपाई.

यह भी पढ़ें: DU में पड़ी हुई हैं 5 लाख डिग्रियां, कोई नहीं आ रहा लेने, जानिए वजह

3.सवाल:​​ कौन सा ग्रह है, जिस पर सबसे ज्यादा चांद हैं?

जवाब: जुपिटर.

4.सवाल:​​ विश्व का ऐसा कौन सा देश है, जिसमें एक भी नदी नहीं है?

जवाब: सऊदी अरब.

यह भी पढ़ें: NEET PG Result 2022: नीट पीजी रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें अपने नंबर

5.सवाल:​​ आखिर कोलकाता पुलिस क्यों पहनती है सफेद यूनिफॉर्म?

जवाब: समंदर के किनारे कोलकाता है और वहां बहुत गर्मी और नमी रहती है. इसी वजह से अंग्रेजों ने यहां की पुलिस लिए सफेद रंग चुना.

6.सवाल:​​ गुजरात और महाराष्ट्र दिवस कब मनाया जाता है?

जवाब: गुजरात एवं महाराष्ट्र दिवस एक मई को मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: Goa Board 10th Result: गोवा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें परिणाम

7.सवाल: विश्व की ऐसी कौन सी जगह हैं, जहां 6 महीने रात और 6 महीने दिन होता हैं?

जवाब: अंटार्कटिका.

8.सवाल: गांधी जी ने अफ्रीका से लौटने पर पहला सत्याग्रह कहां पर चलाया?

जवाब: चम्पारण.

9.सवाल: मुगल शासन में मनसबदारी प्रणाली का परिवर्तन किसके द्वारा किया गया?

जवाब: अकबर.

10.सवाल: भारत में हड़प्पा का वृहत स्थल कहां पर स्थित है?

जवाब: ढोलवीरा

यह भी पढ़ें: RBSE Rajasthan Board 12th Result 2022: राजस्‍थान बोर्ड 12वीं का रिजल्‍ट जारी, ऐसे चेक करें