वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने वेस्ट बंगाल के माध्यमिक यानी 10वीं के फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस साल लगभग 10 लाख छात्रों ने पश्चिम बंगाल माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 2022 दी थी. बोर्ड ने 86.60 फीसदी स्टूडेंट्स को पास घोषित किया है. परीक्षा देने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in और wbbse.wb.gov.in पर जाकर अपने नंबर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः NEET PG Result 2022: नीट पीजी रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें अपने नंबर
इस तरह देखें अपना रिजल्ट
1. 10वीं के नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर जाना होगा.
2. इसके बाद आपको होमपेज पर रिजल्ट का लिंक नजर आएगा. आपको उस पर क्लिक कर देना है.
3. अब आप अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
यह भी पढ़ेंः Goa Board 10th Result: गोवा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें परिणाम
4. रोल नंबर दर्ज करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा और इसके बाद आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
5. इसके बाद आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें और भविष्य के उपयोग के लिए रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास रखें.
पश्चिम बंगाल दसवीं के रिजल्ट जारी होने के साथ-साथ 12वीं के नतीजों की तारीख की भी घोषणा कर दी गई है. जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन की तरफ से जारी सूचना के अनुसार वेस्ट बंगाल 12वीं रिजल्ट 2022 के सभी छात्रों के नतीजे 10 जून 2022 को जारी किए जाएंगे. परीक्षा देने वाले छात्र परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट wbchse.nic.in या wbresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Board Result 2022: राजस्थान 12वीं के नतीजे हुए जारी, चेक करें रिजल्ट
इस तरह चेक कर सकेंगे पश्चिम बंगाल 12वीं के नतीजे
1. सबसे पहले छात्र को आधिकारिक वेबसाइट wbchse.nic.in या wbresults.nic.in पर जाना होगा.
2. इसके बाद होम पेज पर आपको पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक परिणाम 2022 का लिंक नजर आएगा. उस पर क्लिक कर देना है.
3. इसके बाद आपको स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
यह भी पढ़ेंः Nagaland Board 10th,12 Result: नागालैंड बोर्ड का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें NBSE परिणाम
4. अब आपको अपना रोल नंबर दर्ज करना है और फिर सबमिट विकल्प पर क्लिक करना है.
5. इसके बाद आपको कक्षा 12वीं के नतीजे स्क्रीन पर दिखाई देंगे.
6. स्टूडेंट्स परिणाम की प्रति को अपने साथ संभाल कर रखें. भविष्य में आपको जरूरत पड़ेगी.
यह भी पढ़ेंः DU में पड़ी हुई हैं 5 लाख डिग्रियां, कोई नहीं आ रहा लेने, जानिए वजह