Home > NIRF ranking 2021: IIT मद्रास देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान, देखें पूरी लिस्ट
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

NIRF ranking 2021: IIT मद्रास देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान, देखें पूरी लिस्ट

देशभर के ओवरऑल सर्वेश्रेष्ठ 10 संस्थानों की लिस्ट में टॉप पर IIT मद्रास है. इसके बाद IIT बेंगलुरु, IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT कानपुर, IIT खड़गपुर, IIT रुड़की, IIT गुवाहाटी है. नौवें नंबर पर JNU और दसवें नंबर पर BHU है.

Written by:Akashdeep
Published: September 09, 2021 08:44:34 New Delhi, Delhi, India

शिक्षा मंत्रालय की एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF ranking) के अनुसार गुरुवार को जारी रैंकिंग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में शीर्ष स्थान बरकरार रखा, जबकि भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरु ने अनुसंधान संस्थानों (research institutions) में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया. 

राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) के छठे संस्करण में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रैंकिंग जारी करते हुए कहा कि देश के शीर्ष दस इंजीनियरिंग संस्थानों में आठ आईआईटी और दो राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NITs) शामिल हैं.

देशभर के ओवरऑल सर्वेश्रेष्ठ 10 संस्थानों की लिस्ट में टॉप पर IIT मद्रास है. इसके बाद IIT बेंगलुरु, IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT कानपुर, IIT खड़गपुर, IIT रुड़की, IIT गुवाहाटी है. नौवें नंबर पर जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) और दसवें नंबर पर बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) है.

NIRF रैंकिंग 2021 में विश्वविद्यालय श्रेणी में एक बार फिर शीर्ष पर भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु है. इसके बाद दूसरे नंबर पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), तीसरे नंबर पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), चौथे नंबर पर कलकत्ता विश्वविद्यालय और पांचवें नंबर पर अमृता विश्व विद्यापीठम है.

भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद को सर्वश्रेष्ठ बिज़नेस-स्कूल का दर्जा दिया गया, जबकि जामिया हमदर्द को फार्मेसी अध्ययन के लिए शीर्ष संस्थान घोषित किया गया.

यह भी पढ़ें: ‘हिंदी मीडियम’ एक्ट्रेस Saba Qamar के खिलाफ PAK में अरेस्ट वारंट, मस्जिद को अपवित्र करने का आरोप

कॉलेजों की श्रेणी में दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज ने पहला स्थान हासिल किया, दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन ने दूसरा और चेन्नई के लोयोला कॉलेज ने तीसरा स्थान हासिल किया. 

NIRF रैंकिंग के अनुसार, एम्स दिल्ली (AIIMS Delhi) ने मेडिकल कॉलेजों में शीर्ष स्थान हासिल किया है, इसके बाद पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ (PGIMER Chandigarh) और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर (Christian Medical College) का स्थान है.

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप में कप्तान धोनी: पहला जीते, फिर लगातार पांच हारे

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved