Home > झारखंड बोर्ड ने घोषित किया 12वीं का रिजल्ट, इन स्टेप्स से करें चेक
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Jharkhand, India

झारखंड बोर्ड ने घोषित किया 12वीं का रिजल्ट, इन स्टेप्स से करें चेक

झारखंड बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट 2022 की राह देख रहे छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. झारखंड बोर्ड ने कक्षा 12वीं के नतीजे जारी कर दिए है. छात्र अपना रिजल्ट यहां बताए गए तरीके से चेक कर सकते हैं.

Written by:Kaushik
Published: June 30, 2022 09:54:41 Jharkhand, India

झारखंड बोर्ड (Jharkhand Board) की कक्षा 12वीं परीक्षा के रिजल्ट 2022 (Result 2022 ) की राह देख रहे छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. झारखंड बोर्ड ने 12वीं के आर्ट्स और कॉमर्स के रिजल्ट 30 जून को जारी कर दिए गए है, जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी. वे अपना रिजल्ट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com वेबसाइट  पर जाकर चेक कर सकते हैं. छात्रों को रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर और जन्म तिथि की जरूरत होगी.

यह भी पढ़ें: तेलंगाना बोर्ड ने घोषित किया 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

पास होने लिए हर विषय में 33 प्रतिशत अंक लाने जरूरी

छात्रों को प्रत्येक सब्जेक्ट में कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे, जो छात्र 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने में विफल रहते हैं. वे 2022 कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं.

झारखंड बोर्ड ने कक्षा 12वीं की टर्म 2 की आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा 24 मार्च से 25 अप्रैल 2022 तक आयोजित की थी. परीक्षा 689 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी. 

यह भी पढ़ें: CUET Exam: 12वीं के बाद करनी हैं ग्रेजुएशन, तो इतने बजे तक कर दें आवेदन

बता दें कि इससे जुड़ी आगे की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. आजतक के अनुसार, झारखंड बोर्ड 12वीं के आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम में 2 लाख से अधिक छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी.

यह भी पढ़ें: HPBOSE 10th Result: हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें

इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट

jac.jharkhand.gov.in

jac.nic.in

jacresults.com

jharresults.nic.in

यह भी पढ़ें: असम बोर्ड ने घोषित किया 12वीं का रिजल्ट, इन स्टेप्स से करें चेक

 इन स्टेप्स से करें चेक रिजल्ट 

सबसे पहले आप झारखंड बोर्ड जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.

इसके बाद होम पेज पर, ‘Intermediate Arts result 2022’ लिंक पर क्लिक करें.

यहां आप रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करके सबमिट करें.

इसके बाद आपका जेएसी बारहवीं का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

अपने मार्क्स चेक करें और आगे के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved