HPBOSE 10th Result 2022 Live Updates: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE) ने बुधवार 29 जून को HP Board Class 10 Result 2022 की घोषणा कर दी है. HPBOSE मैट्रिक के परिणाम सुबह 11 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किए गए हैं. इस साल कुल पास प्रतिशत 87.5 है. हिमाचल प्रदेश कक्षा 10वीं के परिणाम बोर्ड की वेबसाइट hpbose.org पर उपलब्ध हैं.

यह भी पढ़ें: पंजाब 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 99.40 परसेंट लाकर अर्शदीप कौर आईं फर्स्ट

HPBOSE ने 2022 बैच के लिए कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा दो टर्म में आयोजित की थी. प्रथम सत्र की परीक्षा का परिणाम 10 फरवरी को घोषित किया गया था. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 18 जून, 2022 को HPBOSE 12वीं टर्म 2 और अंतिम परिणाम 2022 की घोषणा की.

यह भी पढ़ें: असम बोर्ड ने घोषित किया 12वीं का रिजल्ट, इन स्टेप्स से करें चेक

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट 

परीक्षा के रिजल्ट चेक करने के लिए हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.

इसके बाद होमपेज पर दिए गए HPBOSE 10वीं के परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

अब अपना 10 वीं का रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें.

इसके बाद छात्र का 10वीं क्लास का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

अब उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.

अंत में उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.

यह भी पढ़ें: रिजल्ट से खुश नहीं? UP Board दे रहा एक और मौका, डिटेल में जानें

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन 26 मार्च से लेकर 13 अप्रैल 2022 तक किया था. इस परीक्षा में लगभग 1.16 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था.

इससे पहले हिमाचल बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट 18 जून को जारी कर दिए गए थे. 12वीं में कुल 87,871 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से कुल 82342 छात्र पास हुए हैं, 3379 को कंपार्टमेंट आई हैं, जबकि 1889 फेल हुए हैं. इस वर्ष हिमाचल बोर्ड की कक्षा 12वीं का कुल पास प्रतिशत 93.91 प्रतिशत रहा है. टाप 10 में लड़कियों का दबदबा रहा है. आटर्स की टापर्स लिस्ट में सभी लड़कियां ही हैं.