Home > यूपी के Fatehpur जेल में अब लगेगी अनपढ़ कैदियों की क्लास, रोज दो घंटे करेंगे पढ़ाई
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Fatehpur, Uttar Pradesh, India

यूपी के Fatehpur जेल में अब लगेगी अनपढ़ कैदियों की क्लास, रोज दो घंटे करेंगे पढ़ाई

  • उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की जेल में साक्षरता अभियान. 
  • जेल में कुल 1,400 विचाराधीन कैदी हैं, इनमें से 250 अनपढ़ कैदियों को छांटा गया है.
  • इन 250 अनपढ़ कैदियों को पढ़ाने के लिए 11 कैदी शिक्षक नियुक्त किये गए हैं.

Written by:Akashdeep
Published: February 23, 2021 11:55:43 Fatehpur, Uttar Pradesh, India

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले की जेल में बंद विचाराधीन अनपढ़ कैदियों को साक्षर बनाने की पहल के तहत यहां 250 अनपढ़ कैदियों को पढ़ाने (Education) के लिए 11 कैदी शिक्षक नियुक्त किये गए हैं.

फतेहपुर जिला जेल के अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान ने ‘पीटीआई-भाषा’ से मंगलवार को कहा, ‘जेल में कुल 1,400 विचाराधीन कैदी हैं, इनमें से 250 अनपढ़ कैदियों को छांटा गया है. ये सभी कैदी निरक्षर हैं, इन्हें साक्षर बनाने के लिए 11 शिक्षित कैदी शिक्षक नियुक्त किये गए हैं.’

ये भी पढ़ें: Baghpat Chaat Fight: बीच सड़क मारधाड़ के बाद क्या बोले ‘आइंस्टाइन चचा’

उन्होंने कहा, ‘बैरक के बरामदे को कक्षा (क्लास रूम) बनाया गया है और यहीं पर ब्लैक बोर्ड लगाकर कैदियों को साक्षर बनाने के लिए प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से दो बजे तक कक्षाएं लगाई जाएंगी.’

खान ने बताया कि निरक्षर कैदियों की पढ़ाई-लिखाई में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की आपूर्ति के लिए फतेहपुर शहर की सामाजिक संस्था ‘ट्रुथ मिशन स्कूल’ ने हामी भरी है. इसके लिए जेल कर्मियों से भी सहयोग लिया जाएगा.

खान ने कहा, ‘शिक्षा के अभाव में व्यक्ति अपराध करता है. हमारी कोशिश होगी कि साक्षर होकर जेल से रिहा होने वाला कैदी समाज की मुख्य धारा से जुड़े और अपने जीवनयापन के लिए कोई रोजगार कर सके.’

ये भी पढ़ें: IPL 2021 Auction: RCB ने बताया- क्यों जुदा रह गए स्टीव स्मिथ और विराट कोहली

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved