Home > CISCE Result 2022: ICSE 10वीं का रिजल्ट इस तारीख को होगा जारी, ऐसे करें चेक
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

CISCE Result 2022: ICSE 10वीं का रिजल्ट इस तारीख को होगा जारी, ऐसे करें चेक

लगभग 1 लाख से अधिक छात्र आईसीएसई कक्षा 10वीं के रिजल्ट की राह देख रहे हैं. नतीजे जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट यहां बताए गए तरीके से चेक कर सकते हैं.

Written by:Kaushik
Published: July 15, 2022 04:25:45 New Delhi, Delhi, India

CISCE Result 2022: बोर्ड इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) कक्षा 10वीं के रिजल्ट  (Result) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. जानकारी मिली है कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) शुक्रवार(15 जुलाई) को कक्षा 10वीं आईसीएसई बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीआईएससीई कक्षा 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट शनिवार (16 जुलाई) तक जारी कर सकता है.

बोर्ड की तरफ से अभी रिजल्ट के डेट कोई पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन इस हफ्ते में रिजल्ट आ सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में CISCE के अधिकारी ने कहा था कि आईसीएसई 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट 16 जुलाई से पहले घोषित हो सकते हैं. इस डेट तक आईसीएसई के रिजल्ट आने की संभावना अधिक है.

यह भी पढ़ें: जानें NIRF रैंकिंग क्या है और इससे CBSE 12वीं के छात्रों को क्या लाभ मिलेगा

जिन छात्रों ने आईसीएसई की कक्षा 10वीं की परीक्षा दी थी वह अपना रिजल्ट काउंसिल की वेबसाइट cisce.org से डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्र आईसीएसई 10वीं के रिजल्ट को चेक करने के लिए रोल नंबर और जन्म तिथि की सहायता वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: JKBOSE 10th Result 2022: जम्मू-कश्मीर बोर्ड ने जम्मू डिवीजन के 10वीं का रिजल्ट जारी किया, ऐसे करें चेक

इस बार 1 लाख से अधिक बच्चों ने ICSE की 10वीं की परीक्षा दी थी. कक्षा 10वीं की परीक्षा अप्रैल से मई महीने तक आयोजित हुई थी.सीआईएससीई ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा दो सेमेस्टर में आयोजित की थी .वहीं पहले सेमेस्टर के रिजल्ट पहले ही स्कूलों भेजे जा चुके हैं. बोर्ड, रिजल्ट के बाद, कक्षा 10वीं की टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करेगा. 

यह भी पढ़ें: CBSE 10th Result 2022 date: सीबीएसई इस दिन जारी कर सकता है 10वीं का रिजल्ट

इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

cisce.org

results.cisce.org

results.nic.in.

यह भी पढ़ें: CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे जुलाई में ही आएंगे

CISCE Result 2022: आईसीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट को इस तरह करें चेक

रिजल्ट चेक करने के लिए आप सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं.

अब होम पेज पर, ‘ICSE Result 2022’ लिंक पर क्लिक करें.

अब लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

इसके बाद Class 10th ICSE Result 2022 स्क्रीन पर खुल जाएगा.

इसे चेक करके डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved