Home > BTEUP Result 2022: कब, कहां और कैसे चेक करें बीटीई यूपी रिजल्ट, जानें
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Uttar Pradesh, India

BTEUP Result 2022: कब, कहां और कैसे चेक करें बीटीई यूपी रिजल्ट, जानें

  • बीटीई यूपी रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है. 
  • दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर का रिजल्ट एक साथ जारी होगा.
  • स्टूडेंट्स यहां बताये गए तरीके से रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

Written by:Kaushik
Published: September 20, 2022 07:18:51 Uttar Pradesh, India

BTEUP Result 2022: उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक (Uttar Pradesh Polytechnic) की ईवन सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है. बीटीई यूपी ईवन सेमेस्टर (BTE UP Even Semester Result) के परिणाम का इंतजार हजारों छात्रों को है, जिन छात्रों ने इस एग्जाम में भाग लिया था.वह रिजल्ट जारी होने के बाद अपना स्कोर यू-राईज पोर्टल urise.up.gov.in और परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. परिणाम चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर की जरूरत होगी.

यह भी पढ़ें: Maharashtra Board Exam 2023: 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी हुई, ऐसे करें डाउनलोड

मिली जानकारी के अनुसार, बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, यूपी द्वारा ईवन सेमेस्टर का परिणाम 16 सितंबर के आसपास जारी किए जाने की उम्मीद लगाई जा रही थी.

यह भी पढ़ें: BPSC 67th Prelims का Admit Card इस दिन होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड

लेकिन कुछ कारणवश इसमें देरी हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक का ईवन सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट 20 सितंबर की शाम तक जारी किया जा सकता है और परिणाम जारी होने की राह देख रहे स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईवन सेमेस्टर यानी दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर का रिजल्ट एक साथ जारी होगा.

यह भी पढ़ें: UPPCL Recruitment 2022: यूपीपीसीएल के टेक्नीशियन पद पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स

How to check BTEUP Even Semester Result 2022: ऐसे चेक करें बीटीई यूपी ईवन सेमेस्टर रिजल्ट

-रिजल्ट चके करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर जाएं.

-फिर इसके बाद होम पेज पर दिए गए बीटीई यूपी ईवन सेमेस्टर परिणाम के लिंक पर क्लिक करें.

-अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. ‌यहां मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करे और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

-अब आप बीटीई यूपी ईवन सेमेस्टर का परिणाम डाउनलोड करके भविष्य के लिए प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved