Home > April 2023 School Holidays: अप्रैल में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल? महीना शुरू होने से पहले जान लें
opoyicentral

April 2023 School Holidays: अप्रैल में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल? महीना शुरू होने से पहले जान लें

अप्रैल 2023 में स्कूलों में 12 से 14 छुट्टियां रहने वाली हैं.(फोटो साभार:PTI)

  • अप्रैल माह के साथ स्कूलों में नए सेशन की शुरुआत होती है.

  • अप्रैल माह में बच्चों को अच्छी खासी छुट्टियां भी मिलने वाली हैं

  • अप्रैल के महीने में महावीर जयंती, गुड फ्राइडे , ईद भी है.


Written by:Ashis
Published: March 27, 2023 02:30:24 New Delhi

भारत में अप्रैल का महीना आते ही स्कूलों के नए सेशन की शुरुआत हो जाती है. इस दौरान गर्मी भी ठीक ठाक पड़ने लगती है. आपको बता दें कि सेशन के  साथ ही छुट्टियों को लेकर भी बच्चों का इंतजार शुरू हो जाता है. गौरतलब है की मार्च 2023 का महीना खत्म होने को है और जल्द ही अप्रैल का महीना शुरु हो जाएगा. बता दें कि अप्रैल महीने में कई त्योहार आने वाले हैं. जी हां, अप्रैल (April 2023 School Holidays) में गुड फ्राइडे, ईद, रमदान जैसे कई बड़े त्योहार आ रहे हैं. जिससे बच्चों को अच्छी खासी छिट्टियां मिलने वाली हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि अप्रैल 2023 में कितने दिन स्कूल की छुट्टियां रहना वाली हैं.

यह भी पढ़ें: Navratri Bank Holiday: चैत्र नवरात्रि में किस दिन होगी बैंक में छुट्टी, जान लें

आपको बता दें कि इस साल अप्रैल में स्कूल में होने वाली स्कूल की छुट्टियों की बात करें, तो  इस साल अप्रैल माह (April 2023 School Holidays) की शुरुआत शनिवार से हो रही है. इसलिए अधिकतर स्कूलों में अवकाश की ही स्तिथि बनी रहने वाली है. ऐसे में अधिकतर स्कूलों में क्लासेस संचालित नहीं होगी. हालांकि, स्कूल प्रबंधन की ओर से स्कूल से संबंधित सभी प्रकार के कार्य सुचारू रूप से संचालित होते रहेंगे. गौरतलब है कि ऐसे में जो लोग घूमने की तैयारी कर रहे हैं वह स्कूलों की छुट्टियां देखकर प्लान कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बैंक क्यों बढ़ा रही है Fixed Deposit पर Interest Rate

अप्रैल महीने में 5 रविवार और 5 शनिवार आ रहे हैं, जिसके चलते स्कूल में छुट्टियां रह सकती हैं. दरअसल,  कई राज्यों में शनिवार की छुट्टी घोषित की गई है,  जिसके कारण स्कूल लगातार कई दिन बंद रहने वाले हैं. अप्रैल में महावीर जयंती, गुड फ्राइडे , ईद भी है जिसके चलते बच्चों को स्कूल से लंबी छुट्टियों की सौगात मिलने वाली है. इस महीने बच्चों को 12 से 14 दिन की छुट्टियां मिलने के आसार बन रहे हैं. हालांकि, यह स्तिथि सभी स्कूलों के लिए लागू नहीं होती है. कुछ स्कूल अपने अनुसार भी छुट्टियों का निर्धारण करते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved