Home > ATM से UPI के जरिए कर सकेंगे कैश की निकासी, आसान है प्रोसेस
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

ATM से UPI के जरिए कर सकेंगे कैश की निकासी, आसान है प्रोसेस

  • एटीएम मशीन से अब यूपीआई के जरिए कैश निकाल सकेंगे
  • पूरे देश में एटीएम में कार्डलैस कैश विड्रॉल सिस्टम को इंस्टॉल होगा
  • ग्राहक किसी भी UPI के जरिए एटीएम से कैश विड्रॉल कर सकेंगे

Written by:Sandip
Published: May 16, 2022 02:05:38 New Delhi, Delhi, India

अब तक एटीएम (ATM) से कैश (Cash) की निकासी का एक ही तरीका था. जिसमें एटीएम कार्ड (ATM Card) के जरिए मशीन से कैश निकाला जा सकता था. लेकिन अब एटीएएम कैश निकासी में बड़ा बदलाव होनेवाला है. जी हैं जल्द ही एटीएम मशीन में मोबाइल फोन के जरिए आप कैश निकाल सकेंगे.

दरअसल, NCR कॉर्पोरेशन पूरे देश में एटीएम में कार्डलैस कैश विड्रॉल सिस्टम को इंस्टॉल करने जा रहा है. इसके तहत ग्राहक UPI के जरिए कैश विड्रॉल कर सकेंगे. इसमें गूगल पे, फोनपे, पेटीएम समेत अन्य यूपीआई के जरिए कैश की निकासी हो सकेगी.

यह भी पढ़ेंः Google करेगी बड़ी कार्रवाई, निशाने पर 9 लाख से ज्यादा ऐप

एटीएम में यूपीआई के जरिए विड्रॉल होने से करोड़ों ग्राहकों को फायदा मिलेगा. वैसे लोग जो अक्सर अपना डेबिट कार्ड भूल जाते हैं या फिर अचानक डेबिट कार्ड काम करना बंद कर देता है तो वह अपने स्मार्टफोन के जरिए यूपीआई की सहायता से एटीएम मशीन से कैश विड्रॉल कर सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः PM Kisan: किसानों का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन अकाउंट में आएगी 11वीं किस्त

क्या होगा प्रोसेस

रिपोर्ट के मुताबिक, एटीएम से कैश विड्रॉल के लिए आसान प्रोसेस होगा. वहीं, इस प्रोसेस से अधिकतम 5 हजार रुपये निकासी करने की अनुमति होगी.

– सबसे पहले ATM मशीन में कैश विड्रॉल ऑप्शन चुनना होगा.

– इसके बाद ATM स्क्रीन पर कैश विड्रॉल विद UPI का चुनाव करना होगा.

– एटीएम मशीन की स्क्रीन पर एक QR कोड दिखाई देगा.

– QR कोड यूपीआई ऐप से स्केन कर अमाउंट डालना होगा.

– फोन में यूपीआई कोड एंटर करते ही एटीएम से कैश विड्रॉल हो जाएगी.

यह भी पढ़ेंः भारतीय यूजर्स को Apple ने दिया झटका, Credit-Debit Card से नहीं होगा भुगतान

आपको बता दें, एटीएम से Cardless Cash निकालना ज्यादा सुरक्षित होगा. एटीएम फ्रॉड से जुड़े मामले काफी आ रहे हैं. कई बार ऐसा होता है फ्रॉड किसी तरह आपके एटीएम का क्लोनिंग कर अपराध को अंजाम देते हैं. लेकिन यूपीआई के जरिए ऐसे फ्रॉड पर रोक लग सकेगी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved