Home > दिल्ली में अब किसे मिलेगी फ्री बिजली, केजरीवाल ने किया सब्सिडी पर बड़ा ऐलान
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

दिल्ली में अब किसे मिलेगी फ्री बिजली, केजरीवाल ने किया सब्सिडी पर बड़ा ऐलान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बिजली सब्सिडी को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. वहीं, उन्होंने युवाओं को भी तोहफा दिया है. जानिए पूरी खबर.

Written by:Vishal
Published: May 05, 2022 11:16:32 New Delhi, Delhi, India

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार 5 मई 2022 को बिजली सब्सिडी को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली में जो पावर सब्सिडी दी जाती है उसमें 1 अक्टूबर 2022 से बदलाव किया जाएगा. सब्सिडी सिर्फ उन्हीं लोगों को दी जाएगी जो इसकी मांग करेंगे.

यह भी पढ़ें: पुष्कर सिंह धामी की फिर होगी परीक्षा, चंपावत की जनता तय करेगी उनकी किस्मत

यानी अब दिल्ली में सस्ती बिजली वैकल्पिक होगी यानी अगर कोई बिजली उपभोक्ता बिजली सब्सिडी जारी रखना चाहता है तो ही उसको सब्सिडी वाली मुफ्त बिजली प्राप्त होगी, लेकिन अगर कोई खुद को सक्षम समझता है और वह दिल्ली सरकार को कहता है कि उसको बिजली सब्सिडी की कोई आवश्यकता नहीं है तो वह सामान्य दर वाली बिजली भी इस्तेमाल कर सकता है.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीरः परिसीमन आयोग की अंतिम रिपोर्ट के साथ तय हुई सीटों की रूपरेखा

आपकी जानकारी के लिए बता दें जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से दिल्लीवासियों को 200 यूनिट तक फ्री बिजली दी जा रही है. यानी कि अगर किसी बिजली उपभोक्ता की सिर्फ 200 यूनिट खर्च होती है तो उसे बिल का भुगतान नहीं करना पड़ता. वहीं प्रतिमाह 201 से 400 यूनिट बिजली की खपत पर 800 रुपये तक की सब्सिडी मिलती है. इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिल रही है. इसके अलावा मध्यम वर्ग के लोगों को भी इस योजना से बहुत फायदा होता है.

यह भी पढ़ें: एक ब्राह्मण को महाराष्ट्र के CM के रूप में देखना चाहता हूं: केंद्रीय मंत्री

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘अब हम लोगों से पूछेंगे कि क्या उन्हें बिजली की सब्सिडी चाहिए? अगर वे कहेंगे की चाहिए तो हम देंगे और वे कहेंगे कि नहीं चाहिए तो हम नहीं देंगे. 1 अक्टूबर से दिल्ली में उन्हीं लोगों को बिजली की सब्सिडी दी जाएगी जो लोग बिजली की सब्सिडी मांगेंगे.’

इसके अलावा दिल्ली सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली की कैबिनेट ने स्टार्टअप पॉलिसी पास की है. जो युवा अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं दिल्ली सरकार उनकी सहायता करेगी. पैसे की मदद के साथ-साथ अन्य तरह की भी मदद दिल्ली सरकार द्वारा की जाएगी. इस योजना के तहत दिल्ली सरकार ढेर सारी वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.

यह भी पढ़ें: हनुमान चालीसा विवाद: MP नवनीत राणा जेल से रिहा होकर अस्पताल में एडमिट हुईं

एक और बात आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के किसी भी कॉलेज में पढ़ने वाला छात्र अगर अपना कारोबार शुरू करना चाहता है और पढ़ते-पढ़ते उसने कोई प्रोडक्ट बनाया है तो दिल्ली सरकार उसे पढ़ाई के लिए 2 साल तक की छुट्टी देने के लिए भी तैयार है, ताकि वह छात्र अपना पूरा समय अपने प्रोडक्ट पर लगा सकें.

यह भी पढ़ें: सौ साल के बुजुर्ग ने 100 मीटर रेस में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टाइमिंग देखें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved