Home > क्या है डिजिटल करेंसी? RBI कर रही है इसे लाने की तैयारी
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

क्या है डिजिटल करेंसी? RBI कर रही है इसे लाने की तैयारी

RBI का कहना है कि अपनी डिजिटल करेंसी होने से भविष्य में नोट छपाई की लागत भी घटेगी और क्रिप्टो जैसी वर्चुअल करेंसी से अर्थव्यवस्था को खतरा भी नहीं रहेगा.

Written by:Sandip
Published: August 02, 2021 06:57:42 New Delhi, Delhi, India

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से डिजिटल करेंसी को लाने की तैयारी कर रही है. हाल ही में RBI के डिप्टी गवर्नर ने अपनी डिजिटल करेंसी लाने की घोषणा की थी. डिजिटल करेंसी लांच होने से बाद ग्राहक बैंक में जमा अपनी रकम को डिजिटल वालेट में रख सकेंगे.

RBI का कहना है कि अपनी डिजिटल करेंसी होने से भविष्य में नोट छपाई की लागत भी घटेगी और क्रिप्टो जैसी वर्चुअल करेंसी से अर्थव्यवस्था को खतरा भी नहीं रहेगा. यही वजह है कि भारत के अलावा अमेरिका और चीन जैसे देश के सेंट्रल बैंक भी अपनी डिजिटल करेंसी लाने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. इसका एक और फायदा है कि आरबीआई इस पर नजर रख सकता है.

यह भी पढ़ेंः क्या है e-RUPI? पीएम मोदी करने वाले हैं इसकी शुरुआत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डिजिटल करेंसी भी वालेट में रखी जाएगी हालांकि, वालेट भी डिजिटल होगा. मौजूदा समय में क्रिप्टो जैसी डिजिटल या वर्चुअल करेंसी प्रचलन में हैं, लेकिन उसकी कोई सरकारी गारंटी नहीं होती है. लेकिन RBI की तरफ से जारी डिजिटल करेंसी की पूरी जिम्मेदारी RBI की होगी

बैंकिंग विशेषज्ञों के मुताबिक डिजिटल करेंसी जारी करने में RBI को नोट के मुकाबले बहुत कम लागत आएगी. नोटों की छपाई और वितरण का खर्च घटेगा और जाली नोटों की समस्या से मुक्ति मिलेगी.

यह भी पढ़ेंः 1 अगस्त से ATM से पैसा निकालना पड़ेगा भारी, डेबिट-क्रेडिट कार्ड के यूज में आएंगे बदलाव

ग्राहक बैंकों में नोट जमा और निकासी कर सकेंगे और अपनी राशि को जरूरत के मुताबिक डिजिटल करेंसी में भी बदल सकेंगे. हालांकि विशेषज्ञों के मुताबिक बैंकों में जमा राशि डिजिटल रूप में लेने के बाद जमाकर्ता को उस पर ब्याज नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ें:- EMI पेमेंट्स, सैलरी और पेंशन से जुड़े नियमों में 1 अगस्त से होने जा रहे बदलाव, जानें कैसे

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved