Home > Google Pay पर चाहते हैं शानदार कैशबैक, तो ये आसान टिप्स जरूर अपनाएं
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Google Pay पर चाहते हैं शानदार कैशबैक, तो ये आसान टिप्स जरूर अपनाएं

  • शानदार कैशबैक पाने के लिए आपको बहुत बड़ी राशि ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं है
  • अच्छा कैशबैक चाहते हैं तो आपको बार बार एक ही यूजर को पेमेंट नहीं भेजना चाहिए
  • समय-समय पर गूगल द्वारा चलाए जाने वाले ऑफर्स में हिस्सा लेते रहना चाहिए

Written by:Ashis
Published: August 10, 2022 06:53:08 New Delhi, Delhi, India

Google Pay Best Cashback Offers:  डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) की शुरूआत होने से आज हमें कई
मामलों में काफी सहूलियत हो गई है. गूगल पे जैसे ऐप (Google Pay App) के माध्यम से आज सेकेण्ड्स में
पेमेंट पूरे भारत में कहीं भी भेजा जा सकता है. इससे टाइम की बचत होने के साथ
बैंकों (Banks) के चक्कर लगाने से भी निजात मिली है. लेकिन इसके साथ ही गूगल पे ऐप यूज़
करने से एक और फायदा होता है, वो है कैशबैक ऑफर ( Google Pay Cashback Offers ) का फायदा.

जी हां कई बार आप जब
पेमेंट करते हैं तो ऑफर के तहत आपको तुरंत कैशबैक दिया जाता है. हालांकि यह ऑफर
लोगों को हमेशा नहीं मिलता है. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपको ऐसा ऑफर बार बार
मिले, तो आपको ये टिप्स ( Cashback Tips ) अपनाने होंगे.

यह भी पढ़ें: Vi का ये प्लान है कमाल, फ्री में मिलेगा इंटरनेट! जानिए पूरा क्या है प्लान

एक ही यूजर को बार बार पेमेंट करने से बचें

अगर आप हमेशा एक ही यूजर को बार बार पेमेंट
करते हैं, तो शायद आपको हर बार कैशबैक को लेकर निराश होना पड़ सकता है. लेकिन अगर
आप चाहते हैं कि आप जब भी पेमेंट करें, तो आपको एक अच्छा शानदार कैशबैक मिले. तो
ऐसे में आपको अलग-अलग यूजर्स को हमेशा पेमेंट करना होगा. ऐसा करने से आपको कैशबैक का
फायदा मिलने की उम्मीद कई गुना बढ़ जाती है.

यह भी पढ़ें: Flight Booking: मात्र 100 रुपये में तय करें हवाई सफर! IRCTC दे रहा है मौका

1000 रूपये तक पेमेंट पर कैशबैक की अधिक उम्मीद

अक्सर लोगों को लगता है कि जब वह बड़ी रकम को
ट्रांसफर करते हैं, तभी उन्हें कैशबैक मिल पाएगा. तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. बल्कि
आपको बता दें कि शानदार कैशबैक की उम्मीद कम राशि (Amount) के ट्रांसफर पर ज्यादा होती है.
जी हां, 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये के बीच ही ज्यादातर ट्रांजैक्शन ( Transaction ) करना चाहिए, ऐसा करने से आपको अच्छा कैशबैक ऑफर मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: Train Late होने पर नाश्ता-खाना मिलेगा मुफ्त, ये है IRCTC की शानदार पॉलिसी

गूगल ऑफर्स की रखें जानकारी

गूगल की तरफ से समय समय पर कई तरह के ऑफर्स ( Google Offers ) प्लान किए जाते रहते हैं. ऐसे में अगर आप उन ऑफर्स की जानकारी ऱखते हैं और उनमें
हिस्सा लेते रहते हैं, तो ऐसे में आपको एक से बढ़कर एक कैशबैक ऑफर्स मिल सकते हैं.
जिनसे आपको एक अच्छी राशि मिल सकती है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved