Home > UIDAI ने दी जानकारी, Aadhaar अब नहीं करा सकेंगे Reprint
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

UIDAI ने दी जानकारी, Aadhaar अब नहीं करा सकेंगे Reprint

पहले आधार कार्ड खोने या फटने पर आधिकारिक वेबसाइट से नया आधार कार्ड रीप्रिंट करा सकते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं किया जा सकता है.

Written by:Sandip
Published: May 27, 2021 06:04:15 New Delhi, Delhi, India

आधार कार्ड (Aadhaar Card) को लेकर UIDAI अक्सर बदलाव के बारे में जानकारियां देता रहता है. वहीं, अब ये जानकारी दी गई है कि अब आधार रीप्रिंट नहीं करा सकते हैं. पहले आधार कार्ड खोने या फटने पर आधिकारिक वेबसाइट से नया आधार कार्ड रीप्रिंट करा सकते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: अब Facebook और Instagram पर छुपा सकेंगे लाइक्स

UIDAI ने वेबसाइट से आधार की रीप्रिंट सेवा को बंद कर दिया है. हालांकि, इसके लिए नया विकल्प दिया गया है. अब इसके लिए PVC कार्ड ऑडर्र करना होगा.

आधार कार्ड का पीवीसी कार्ड डेबिट कार्ड की तरह होता है. आपका आधार पीवीसी कार्ड पर ही प्रिंट होगा. हालांकि इसके लिए आपको इसके लिए 50 रुपये का शुल्क चुकाना होगा.

दरअसल, UIDAI से एक यूजर ने ट्वीट कर जानकारी मांगी की क्या आधार लेटर रीप्रिंट कर सकता हूं? वेबसाइट पर इस संबंध में लिंक नहीं मिल रहा है. इस सवाल पर आधार हेल्प सेंटर ने जवाब में कहा- यह सेवा अब बंद कर दी गई है. आप आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन ऑडर्र कर सकते हैं. अगर आपको पेपर पर इसका प्रिंट चाहिए तो आप ई-आधार का प्रिंट निकलवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Whatsapp को सरकार का जवाब- privacy को खतरा नहीं, नए नियम गंभीर अपराध रोकने के लिए

PVC आधार कार्ड ऑनलाइन ऑडर्र कैसे करें

– सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

– अब ‘My Aadhaar Section’ में जाकर ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करें.

– यहां आपको 12 अंक की Aadhaar संख्या या 16 अंक की वर्चुअल आइडी या 28 अंक की EID दर्ज करना होगा.

– इसके बाद सिक्योरिटी कोड या कैप्‍चा कोड दर्ज कर ‘Send OTP’ पर क्लिक करें.

– आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा.

– OTP को दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक कर दें.

– इसके बाद आप पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें और 50 रुपये पेमेंट करें.

इसके साथ ही आपके Aadhaar PVC Card का ऑर्डर हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः इरफान पठान ने पत्नी को लेकर क्यों कहा- ‘मैं उसका साथी हूं, मालिक नहीं’

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved