Home > सागवान की खेती से कुछ ही सालों में आप बन जाएंगे करोड़पति, जानिए कैसे
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

सागवान की खेती से कुछ ही सालों में आप बन जाएंगे करोड़पति, जानिए कैसे

  • सागवान का पेड़ 10 से 12 साल में विकसित होता है
  • एक सागवान के पेड़ की कीमत 40 हजार रुपए है
  • सागवान की लकड़ी फर्नीचर बनाने के काम आती है

Written by:Mohit
Published: January 04, 2022 05:20:29 New Delhi, Delhi, India

भारत में किसानों की आय हमेशा से ही एक संवेदनशील मसला रहा है. बाजारों में किसानों को उनकी लागत के अनुसार पैसे मिलना मुश्किल हो जाता है. सरकारों ने भी किसानों की आय को बढ़ाने के तमाम वादे किए लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा निकल कर नहीं आया है. ऐसे में खेती पर से किसानों का मन उठ रहा है, लेकिन हम आपको खेती के लिए कुछ फायदे वाले टिप्स बता रहे हैं जिससे आप काफी कमा सकते हैं. आप सागवान के पेड़ की खेती करके करोड़ों रुपए कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : सिर्फ 20 हजार में करें बोन्साई प्लांट की खेती, कमा लेंगे 3.5 लाख, जानिए कैसे?

मार्किट में सागवान की लकड़ी की डिमांड ज्यादा है

दरअसल, मार्किट में सागवान की लकड़ी की डिमांड बहुत ज्यादा है लेकिन इसकी सप्लाई सीमित है. सागवान की लकड़ी को मुख्य तौर से फर्नीचर बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इस लकड़ी से बने फर्नीचर में दीमक लगने की संभावना बेहद कम होती है. इसके अलावा मकान की खिड़कियों और बोट आदि में सागवान की लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है.

यह भी पढ़ें : इस पौधे को लगाएं और बने करोड़पति, जानिए कीमत और बगीचा तैयार करने का तरीका

किस महीने में लगाएं सागवान का पेड़

सागवान का पेड़ लगाने के लिए सबसे बेस्ट महीना सितंबर और अक्टूबर का माना जाता है. हालांकि इसे सालभर ही उगाया जा सकता हैं लेकिन इन दो महीनों में ये जल्दी उग सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार सागवान का पौधा लगाने के लिए मिट्टी की पीएच वैल्यू 6.50 से लेकर 7.50 के बीच में रहनी चाहिए

यह भी पढ़ें : इस पौधे की खेती से होगी धन की बारिश, 10 हजार लगाकर कमाएं 2 लाख प्रतिमाह, जानें सब कुछ

कितने समय में उगता है पेड़

सागवान का पौधा लगाने के बाद आपको धैर्य जरूर रखना होगा. क्योंकि इसके पेड़ को पूर्ण रूप से विकसित होने में 10 से 12 साल तक का समय लग सकता है. कई बार इससे भी अधिक, इस बीच आपको इस पौधे की खूब देखभाल करनी होगी. इस दौरान आप अपने खेत की अच्छे से गुड़ाई करें और नियमित तौर पर पौधे में पानी डालते रहें.

यह भी पढ़ें : शहद के कारोबार से कमा सकतें हैं लाखों रूपये, सरकारी मदद भी मिलेगी

सागवान की खेती से करोड़ों की कमाई

सागवान के पौधे को लगाने और इसके विकास में किसान का खूब पैसा और मेहनत लगती है. इसके लिए जरूरी है कि इससे मुनाफा भी अच्छा खासा मिलें. अगर कोई किसान 1 एकड़ के खेत में 500 सागवान के पेड़ लगाता है तो तकरीबन 10 से 12 सालों बाद किसान उसको करोड़ों रुपए में बेच सकता है. फिलहाल बाजार में एक सागवान के पेड़ की कीमत कम से कम 30/40 हजार रुपए है.

यह भी पढ़ें : Gardening Tips: घर में आसानी से गमले में उगा सकते हैं लहसुन

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved