Home > बस एक एकड़ में शुरू करें इस गजब के पेड़ की खेती, फिर आपको करोड़पति बनने से नहीं रोक सकेगा कोई!
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

बस एक एकड़ में शुरू करें इस गजब के पेड़ की खेती, फिर आपको करोड़पति बनने से नहीं रोक सकेगा कोई!

अगर आप अपना खुद का काम शुरू करने का विचार कर रहे हैं तो आप महोगनी की खेती शुरू कर सकते हैं. इसे शुरू कर आप करोड़ों रुपये छाप सकते हैं.

Written by:Vishal
Published: December 09, 2022 12:58:47 New Delhi, Delhi, India

Mahogany Tree Farming Tips in Hindi: अगर आप भी नौकरी के बजाए अपना खुद का काम शुरू करने पर विचार कर रहे है तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. इस लेख में हम आपको ऐसी खेती (Farming) के बारे में बताएंगे जिसे शुरू करके आप मोटी कमाई कर सकते हैं. इसके ल‍िए आपके पास खेती की जमीन होना जरूरी है. एक आंकड़े के अनुसार, ज‍िस खेती के बारे में हम आपको बताने वाले है उससे तैयार होने वाली लकड़ी से जहाज तैयार क‍िए जाते हैं. इतना ही नहीं आप इस पेड़ के बीज, छाल और पत्‍त‍ियां बेचकर बंपर कमाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Business Idea: शादियों के सीजन में शुरू करें केटरिंग का बिजनेस, होगी मोटी कमाई

अब आपके मन में ये सवाल उत्पन हो रहा होगा कि हम क‍िस लकड़ी की बात कर रहे हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं ‘महोगनी की खेती’ (Mahogany Farming) की. इस पेड़ की खेती करने वाले क‍िसानों को धैर्य रखना पड़ता है. ऐसा इसल‍िए क्‍योंकि इसका मुनाफा पौधा लगाने के 12 साल बाद ही प्राप्त होता है. पेड़ के तने के अलावा इसके बीज-छाल और पत्तियां भी बाजार में अच्छे खासे दाम पर बिक जाते हैं. इसकी खासियत ये है कि पानी भी इस लकड़ी को क‍िसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा सकता.

यह भी पढ़ें: Business Idea: डेयरी फार्मिंग के बिजनेस से होगी बंपर कमाई, जानें कैसे करें शुरू

खेती के ल‍िए क्‍या-क्या है जरूरी

यद‍ि आप इसकी खेती एक एकड़ जमीन में करते हैं तो इससे आप डेढ़ से दो करोड़ रुपये आसानी से कमा सकते हैं. इसके ल‍िए आपको उपजाऊ म‍िट्टी, जल न‍िकासी का उच‍ित इंतजाम और नॉर्मल पीएच लेवल वाली जमीन की जरूरत पड़ेगी. वहीं, पहाड़ों पर इस खेती को करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, तेज हवाएं चलने से पेड़ को नुकसान पहुंचता है और ये फिर पनप नहीं पाएगा.

यह भी पढ़ें: Business Idea: हर महीने SBI से कमा सकते हैं 60 हजार रुपये! बस होने चाहिए ये जरूरी दस्तावेज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महोगनी की लकड़ी का इस्तेमाल जहाज बनाने, गहने, कीमती फर्नीचर, सजावट और मूर्तियां आद‍ि तैयार करने में क‍िया जाता है. इसके अतिरिक्त पत्तियों और बीजों के तेल से मच्छर भगाने वाले उत्‍पाद और कीटनाशक बनाएं जाते हैं. वहीं, पेंट, वार्निश और साबु आद‍ि बनाने में भी इसका प्रयोग किया जाता है. एक और जरूरी बात आपको बता दें कि पेड़ को तैयार होने में 10 से 12 साल का समय लग जाता है. पेड़ के पूरी तरह तैयार होने पर इसकी लकड़ी एक हजार रुपये प्रत‍ि क‍िलो के हिसाब से बाजार में ब‍िकती है. एक अनुमान के अनुसार एक एकड़ में इसकी खेती करने पर आप इससे डेढ़ से दो करोड़ तक का मुनाफा आसानी से कमा सकते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved