SBI ATM Franchise: आज के समय में अधिकतर लोग नौकरी के अलावा कुछ अतिरिक्त पैसे कमाने की कोशिश करते रहते हैं. लोग अलग-अलग तरीकों से एक्स्ट्रा पैसा कमाने के चक्कर में लगे रहते हैं. इस लेख में हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया (Business Idea) बताने वाले हैं जिससे आप आसानी से घर बैठे 50 से 60 हजार रुपये महीना आसानी से कमा सकते हैं. चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Business Idea: डेयरी फार्मिंग के बिजनेस से होगी बंपर कमाई, जानें कैसे करें शुरू

आपकी जानकारी क लिए बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) पैसे कमाने का शानदार मौका दे रहा है. आप एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) लेकर मोती कमाई कर सकते हैं. बता दें स्टेट बैंक खुद अपना एटीएम नहीं लगाता है. ये कंपनियों को अनुबंध के आधार पर अलग-अलग जगहों पर एटीएम लगाने के लिए देता है.

एसबीआई एटीएम फ्रैंचाइजी लेने के लिए शर्तें जानें

1. आपके पास 50 से 80 वर्ग फुट की जगह का होना बहुत जरूरी.

2. आपकी जगह भूतल पर होनी चाहिए, ताकि सभी को नजर आए.

3. इसमें 24×7 घंटे बिजली आपूर्ति के साथ 1 किलोवाट बिजली कनेक्शन होना चाहिए.

4. आपके एटीएम की क्षमता प्रतिदिन लगभग 300 लेनदेन की होनी चाहिए.

5. स्थानीय प्रशासन को एटीएम मशीन लगाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: Business Idea: हर महीने होगी 5 लाख की मोटी कमाई! तुरंत शुरू कर लें ये सुपरहिट बिजनेस

एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

1. पता प्रमाण (राशन कार्ड, बिजली बिल)

2. आईडी प्रूफ (आधार, पैन या वोटर कार्ड)

3. बैंक खाता और पासबुक

4. ईमेल आईडी

5. फोन नंबर

6. जीएसटी नंबर

7. वित्तीय दस्तावेज

8. अन्य जरूरी कागजात

यह भी पढ़ें: Business Idea: इस प्लांट के बिजनेस से आप हो सकते हैं मालामाल! तुरंत शुरू करें ये काम

एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए कैसे कर सकते है आवेदन?

विशेषज्ञों की मानें तो विभिन्न कंपनियां हैं जो एटीएम फ्रेंचाइजी सेवाएं प्रदान करती है सर्विस देने वाली टॉप कंपनियां टाटा इंडिकैश, मुथूट एटीएम और इंडिया वन एटीएम हैं आप इन कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Business Ideas: घर बैठे कमाना चाहते हैं लाखों, तो तुरंत अपनाएं ये गजब के तरीके

एटीएम फ्रेंचाइजी से कितनी कमाई कर सकते हैं?

प्रत्येक नकद लेनदेन पर आपको 8 रुपये और नॉन कैश ट्रांजेक्शन पर 2 रुपये मिलेंगे वहीं, निवेश पर रिटर्न सालना आधार पर 33-50 प्रतिशत के बीच होता है उदाहरण के लिए आपको बता दें कि एटीएम के माध्यम से रोजाना 250 लेनदेन होने चाहिए जिसमें 65 प्रतिशत नकद लेनदेन और 35 प्रतिशत गैर नकद लेनदेन होने चाहिए. इस बिज़नेस में आपकी मासिक इनकम लगभग 45 हजार होगी. वहीं, रोजाना 500 से अधिक ट्रांजेक्शन पर 80 से 90 हजार का कमीशन प्राप्त होगा.