Home > 31 March तक निपटा लें Bank-Finance से जुड़े ये जरूरी काम, वरना पछताएंगे
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

31 March तक निपटा लें Bank-Finance से जुड़े ये जरूरी काम, वरना पछताएंगे

  • 31 मार्च कई जरूरी फाइनेंस से जुड़े कामों की डेडलाइन होती है.
  • 1 अप्रैल से बैंक और फाइनेंस से जुड़ी कई चीजें बदल जाएंगी.
  • बैंक और फाइनेंस से जुड़े कामों को इसी फाइनेंसियल ईयर में निपटा लें. 

Written by:Akashdeep
Published: March 29, 2022 09:39:40 New Delhi, Delhi, India

31 मार्च को 2021-22 फाइनेंसियल ईयर (Financial Year) समाप्त हो जाएगा और 1 अप्रैल से 2022-23 फाइनेंसियल ईयर शुरू हो जाएगा. इसके चलते 31 मार्च कई जरूरी फाइनेंस (Finance) से जुड़े कामों की डेडलाइन होती है. 1 अप्रैल से हमारे दैनिक जीवन से जुड़ी कई चीजें बदल जाएंगी. अगर बैंक और फाइनेंस से जुड़े इन कामों को समय पर पूरा नहीं किया गया तो अगले फाइनेंसियल ईयर में आपको परेशानी होगी.

इन कामों को 31 मार्च तक जरूर निपटा लें- 

1. इस बैंक का सबसे सस्ता होम लोन 31 मार्च तक

ICICI बैंक ने होम लोन की ब्याज दर 6.70 प्रतिशत तक घटाने की घोषणा की है. इस ब्याज दर को कस्टमर 75 लाख तक लोन के लिए उठा सकते हैं. जबकि 75 लाख रुपए से अधिक के लोन के लिए ब्याज दरों को 6.75 प्रतिशत पर आंका जाता है. बैंक ने एक बयान जारी बयान में कहा है कि ब्याज दर की पेशकश 31 मार्च तक वैलिड है.

यह भी पढ़ें: 1 April से बदलने वाले ये 10 नियम, आपको कर सकती है परेशान

2. आधार-पैन लिंक

मौजूदा नियमों के तहत को पैन को अपने आधार नबंर से जोड़ना अनिवार्य है. आधार और पैन नंबर को लिंक करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2022 है. अगर आपने इस काम को नहीं किया. तो आप 31 मार्च तक आधार और पेन को लिंक करा सकते हैं. ऐसा नहीं करने पर पैन नंबर अवैध हो जाएगा.

3. पीएम किसान सम्मान निधि योजना पाने वाले ये कर लें

किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) में अगर आपने अभी तक अपना पंजीकरण नहीं कराया है. तो 31 मार्च से पहले ओवदन कर दें. जानकारी के लिए बता दें कि पीएम किसान सम्मान राशि की 8वीं किश्त 31 मार्च के बाद भेजी जाएगी. इस योजना में केंद्र सरकार की तरफ से अब तक 7 किश्त भेजी जा चुकी है. ऐसे में अगर आपने 31 मार्च के बाद रजिस्ट्रेशन करेंगे. तो आपका पैसा नहीं आएगा.

यह भी पढ़ेंः Bank holidays in April 2022: अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जान लें सभी छुट्टियां

4. टैक्स बचत निवेश

इनकम टैक्स से बचने के लिए करदाता को बचत में निवेश करना जरूरी है. यह निवेश मूल्यांक वर्ष के खत्म होने से पहले किया जाना चाहिए. अगर आप भी कर बचत वाली स्कीम में निवेश करना चाहते हैं. तो 31 मार्च से पहले ऐसा कर लें.

5. KCC पाने का 31 मार्च तक आसान मौका

अगर आप किसान है और आपने अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवा पाए है. तो आप इसको 31 मार्च से पहले बनवा ले. जिन किसानों को अभी तक केसीसी नहीं मिला है. तो वह आपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर संपर्क कर सकते हैं.सरकार ने इसके लिए केसीसी लेने के तरीके को बेहद सरल बना दिया है.अब किसानों को एक बेहद आसान फॉर्म भरना होगा और 15 दिनों के भीतर उन्हें केसीसी प्राप्त हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः जानें Disney+ Hotstar पर IPL 2022 फ्री में कैसे देख सकते हैं

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved