Reliance Jio ने 279 रुपये का एक नया क्रिकेट ऐड-ऑन प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जिससे आप Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन पा सकेंगे. Jio के इस नए रिचार्ज पैक में वॉयस कॉल नहीं मिलेगा. इस प्लान के साथ यूजर्स को डेटा के साथ-साथ ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा. आइये आपको इस प्रीपेड Jio प्लान के बारे में बताएं.
यह भी पढ़ें: IPL फ्री देखना है तो JIO और VI यूजर्स करें ये किफायती रिचार्ज
नया 279 रुपये का क्रिकेट ऐड-ऑन प्रीपेड Jio प्लान एक साल का Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन और साथ ही 15GB हाई-स्पीड डेटा देता है. Jio का कहना है कि यह प्लान केवल चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है.
आईपीएल 2022: रिलायंस जियो और क्या दे रहा है
Jio का इंटरेक्टिव गेम, Jio क्रिकेट प्ले अलॉन्ग (JCPA), आईपीएल 2022 के लिए प्रतिभागियों के लिए बड़े और बेहतर पुरस्कारों के साथ वापस आ रहा है. सभी के लिए मुफ़्त गेम, क्रिकेट प्रेमी भी गेम पर एक विशेष चैट बार पर इमोजी स्टिकर के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022 का आगाज, जानें कब और कहां लाइव देखें CSK vs KKR का मैच
बड़ी स्क्रीन पर लाइव मैच देखने के इच्छुक Jio मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए Jio ने Disney+ Hotstar प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ प्लान पेश किए हैं, जिसमें 1,499 रुपये और 4,199 रुपये के प्लान शामिल हैं. Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ दो नए मोबिलिटी प्लान पेश किए जा रहे हैं, जिनमें 555 रुपये के Jio क्रिकेट डेटा ऐड-ऑन प्लान (55 दिन की वैधता) और 2999 रुपये का वार्षिक प्लान (सीमित अवधि की पेशकश) शामिल हैं.
जियोफाइबर के 999 रुपये और उससे ऊपर के प्लान वाले सभी यूजर्स अपने टीवी स्क्रीन पर डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप के जरिए जियोएसटीबी पर बिना किसी अतिरिक्त कीमत के आईपीएल देख सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: CSK की कप्तानी छोड़ने के बाद MS Dhoni का पुराना वीडियो भयानक वायरल