Home > SEBI Ban Arshad Warsi: अभिनेता अरशद वारसी पर SEBI की बड़ी कार्रवाई, स्टॉक मार्केट में कारोबार करने पर लगाया बैन
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi

SEBI Ban Arshad Warsi: अभिनेता अरशद वारसी पर SEBI की बड़ी कार्रवाई, स्टॉक मार्केट में कारोबार करने पर लगाया बैन

अभिनेता अरशद वारसी पर सेबी की बड़ी कार्रवाई.(फोटो साभार:Instagram/arshad_warsi)

  • Youtube पर लोगों को राय देकर फंसे एक्टर अरशद वारसी.

  • अरशद वारसी के साथ उनकी पत्नी को भी किया गया बैन.

  • अरशद वारसी ने शेयर मार्केट की जानकारी होने से किया इंकार.

 

Written by:Ashis
Published: March 03, 2023 12:50:45 New Delhi

मार्केट रेग्युलेटर सेबी (Sebi) ने 2 मार्च 2023 दिन गुरुवार  को अभिनेता अरशद वारसी, उनकी पत्नी मारिया गोरेटी और साधना ब्रॉडकास्ट के प्रवर्तकों सहित 45 इकाइयों को स्टॉक मार्केट में कारोबार करने के लिए बैन (SEBI Ban Arshad Warsi) कर दिया है. नियामक की तरफ से यह कार्रवाई यूट्यूब चैनल पर निवेशकों को कंपनी के शेयर खरीदने का सुझाव देने वाले भ्रामक वीडियो डालने के चलते उठाया है.आपको बता दें कि यह मामला यूट्यूब चैनल पर गुमराह करने वाले वीडियो डालने से संबंधित है. इन वीडियो में निवेशकों को साधना ब्रॉडकास्ट लि. और शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट लि. के शेयर खरीदने की सलाह दी जाती थी. वारसी दंपति के अलावा सेबी ने साधना ब्रॉडकास्ट के कुछ प्रवर्तकों को भी प्रतिभूति बाजार में कारोबार करने के लिए बैन कर दिया है.

यह भी पढ़ें: Justin Bieber Family: जस्टिन बीबर के परिवार में कौन-कौन है? जानें उनके बारे में सबकुछ

आपको बता दें कि स्टॉक मार्केट में कारोबार करने  पर बैन लगाने के साथ ही साथ नियामक ने दो अंतरिम आदेशों में यूट्यूब चैनल पर भ्रामक वीडियो डालने के बाद इन इकाइयों को हुए गैरकानूनी लाभ के 54 करोड़ रुपये भी जब्त करने का आदेश दिया है. साधना ब्रॉडकास्ट के मामले में सेबी ने कहा कि इस अरशद वारसी ने 29.43 लाख रुपये का लाभ कमाया, जबकि उनकी पत्नी को 37.56 लाख रुपये का लाभ हुआ है. इसके अलावा इकबाल हुसैन वारसी ने भी 9.34 लाख रुपये का लाभ गलत तरीके से कमाया.

यह भी पढ़ें: अदिती राव हैदरी और सिद्धार्थ का डांस क्यों हो रहा है वायरल? आप भी देखें ये VIDEO

गौरतलब है कि सेबी को शिकायतें मिली थीं कि टीवी चैनल साधना ब्रॉडकास्ट तथा दिल्ली की शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट के शेयरों के मूल्य में कुछ इकाइयों द्वारा हेराफेरी को अंजाम दिया जा रहा है. इसके अलावा ये इकाइयां कंपनी के शेयर निकाल भी रही हैं. शिकायत में आरोप लगाया गया था कि गुमराह करने वाली सामग्री के साथ ये वीडियो यूट्यूब पर निवेशकों को ‘लालच’ देने के लिए डाले गए थे. इसके बाद, नियामक ने अप्रैल-सितंबर, 2022 के दौरान इस मामले की जांच पड़ताल की. इस जांच के दौरान सामने आया कि अप्रैल से जुलाई मध्य, 2022 के दौरान दोनों कंपनियों के शेयरों के मूल्य और मात्रा में काफी उछाल देखने को मिला. जुलाई, 2022 के दूसरी पखवाड़े के दौरान साधना के बारे में झूठे और भ्रामक वीडियो दो यूट्यूब चैनल – ‘द एडवाइजर’ और ‘मनीवाइज’पर अपलोड किए गए.

यह भी पढ़ें: Sushmita Sen Suffers Heart Attack: सुष्मिता सेन को मिली दूसरी जिंदगी, हार्ट अटैक के बाद हुई बड़ी सर्जरी

इसके अलावा शॉर्पलाइन के बारे में इसी तरह के वीडियो दो यूट्ब चैनल मिडकैप कॉल्स और प्रॉफिट यात्रा पर मई के दूसरे पखवाड़े में डाले गए. इन वीडियो के बाद दोनों कंपनियों के शेयरों की कीमत में भारी उछाल देखने को मिला. इस अवधि में कुछ प्रवर्तक शेयरधारकों, महत्वपूर्ण प्रबंधन स्तर पर बैठे लोगों और गैर-प्रवर्तक शेयरधारकों ने बढ़े मूल्य पर शेयरों की बिकवाली की और अच्छा मुनाफा कमाया.

यह भी पढ़ें: Zee Cine Award में अजब-गजब ड्रेस में पहुंची रश्मिका मंदाना, लोगों ने जमकर किया ट्रोल

हालांकि अरशद वारसी ने अपना पक्ष रखते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने मीडिया में चल रही खबरों पर विश्वास नहीं करने की बात कही है. वारसी की मानें तो उन्हें और उनकी पत्नी को शेयर बाजार यानी स्टॉक्स को लेकर कोई जानकारी नहीं है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved