Rashmika Mandanna in Zee Cine Award: 25 फरवरी को मुंबई में जी सिने अवॉर्ड्स 2023 आयोजित किया गया. इस इवेंट में बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे शामिल हुए. इनमें आलिया भट्ट, कार्तिक आर्यन, अनुपम खेर, रश्मिका मंदाना, शाहिद कपूर, एकता कपूर जैसे नाम शामिल हैं. लेकिन हर किसी की नजर रश्मिका मंदाना के ऊपर ठहर गई. उन्होंने ऐसी ड्रेस पहनी थी जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. रश्मिका मंदाना की ड्रेस देखकर आपके मन में भी कुछ ना कुछ ख्याल तो जरूर आएगा.
यह भी पढे़ं: पलक तिवारी की ग्लैमरस तस्वीरों को देख फैंस ने खोया होश, आप भी देखें वायरल तस्वीरें
अजब-गजब ड्रेस में दिखीं रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna in Zee Cine Award)
जी सिने अवॉर्ड्स के ऑफिशियल ट्विटर पेज पर रश्मिका मंदाना का एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें वो इस शो को लेकर मीडिया से कुछ बातचीत कर रही हैं. वैसे तो फंक्शन में आए लोगों ने उनकी और उनकी ड्रेस की जमकर तारीफ की.
Damn, she looks DROP-DEAD GORGEOUS ❤️🔥✨@iamRashmika
Zee Cine Awards, coming soon!@zeecinema @ZeeTV #ZeeCineAwards2023 #ZCA2023 #MarutiSuzukiArenaZCA #AlagLevel pic.twitter.com/oNzNecQ305
— Zee Cine Awards (@ZeeCineAwards) February 27, 2023
वहीं जी सिने अवॉर्ड्स के ट्वीट में एक पोस्ट रीट्वीट हुई है जो रश्मिका मंदाना के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट की है. इसके कमेंट बॉक्स में लोगों ने अलग-अलग तरह के कमेंट्स किए.
A very very special day, got an award, had a performance… feel absolutely grateful for everything and everyone in my life 🤍 pic.twitter.com/PurNGOHOtk
— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) February 27, 2023
किसी ने लिखा कि इस ड्रेस में आप चल कैसे पा रही हो. वहीं किसी दूसरे ने लिखा कि आपके अंदर उर्फी जावेद की आत्मा आ गई क्या. किसी ने लिखा कि मैम आपको साड़ी पहननी चाहिए थी उसमें आप अच्छी लगती हैं. तो वहीं किसी किसी ने रश्मिका मंदाना की तारीफ भी की है. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रश्मिका मंदाना को बॉलीवुड में फिल्म गुडबॉय के लिए बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. रश्मिका मंदाना के हाथ कई बॉलीवुड फिल्में हैं जिनके बारे में आपको जल्द ही ऑफशियली जानकारी मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 13 Contestants: खतरों के खिलाड़ी में नजर आ सकते हैं ये सेलेब्रिटीज, नाम हुए लीक !