Home > नौकरी की टेंशन को बोलो BYE-BYE! इस बिजनेस की कमाई देख नौकरी को जाओगे भूल
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

नौकरी की टेंशन को बोलो BYE-BYE! इस बिजनेस की कमाई देख नौकरी को जाओगे भूल

  • अगर आप में हुनर है, तो आप नौकरी से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं 
  • किसी अच्छे संस्थान से आपको हासिल करना होगा प्रशिक्षण
  • कई सरकारी व गैर सरकारी संस्थान टेक्निकल कोर्स कराते हैं

Written by:Ashis
Published: June 19, 2022 05:16:16 New Delhi, Delhi, India

आज देश में नौकरी की बड़ी मारा मारी है, लोग एक
एक नौकरी के लिए बड़ी जद्दोजहद करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में हर किसी को नौकरी
मिल पाना असंभव है. तो ऐसे में सवाल उठता है कि वह अपनी आजीविका कैसे चला सकता है.
इसी का जवाब ढूंढकर हम आपके लिए लाएं हैं. जब नौकरी की संभावनाएं नहीं बनती तो
हमेशा हुनर काम आता है. आज हम ऐसे ही हुनर के बारे में बात करने वाले हैं, जिसको
सीख लेने से आप एक नौकरी से भी अच्छी कमाई कर सकेंगे. तो चलिए हम आपको बताते हैं
कि वो कौन सा हुनर है, जिससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:मात्र 5 हजार में शुरू करें ये जबरदस्त Business, हर महीने कमाएंगे 3 लाख

मोबाइल लैपटॉप रिपेयरिंग यह एक तरह का टेक्निकल
काम है और एक लाभ देने वाला हुनर है. आज जैसे जैसे विकास होता जा रहा है, चीजे
मोबाइल और लैपटॉप पर निर्भर होती जा रही हैं. लोगों को कोई भी काम करने के
लिए  लैपटॉप या फिर मोबाइल की जरूरत तो
पड़ती ही पड़ती है. आज शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जिसके पास इन दोनों में से
एक भी चीज न हो. अगर आप रिपेयरिंग का अच्छा काम सीख जाते हैं, तो आप बहुत अच्छी
खासी कमाई कर सकते हैं. इसमें आप जितना ज्यादा काम करेंगे उतनी ही इनकम होगी जो कि
शायद नौकरी में संभव नहीं है. यहां आप अपने काम के मालिक स्वयं होते हैं.

यह भी पढ़ें:नौकरी के साथ बिना निवेश के शुरू करें ये 3 सुपरहिट Business, होगी बंपर कमाई

अच्छी जगह से लें प्रशिक्षण

आज के समय में गवर्नमेंट से लेकर प्राइवेट
सेक्टर में कई ऐसी संस्थाएं हैं. जो मोबाइल लैपटॉप रिपेयरिंग के कोर्स चलाती हैं
और अच्छा प्रशिक्षण देती हैं, तो पहले तो आप कहीं ज्वाइन कर लें और कोर्स पूरा
होने के साथ ही साथ आप किसी शॉप पर अगर आप प्रैक्टीकल नॉलेज ले लेते हैं, तो आप एक
परफेक्ट टेक्निकल मैन बन जाएंगे. जिसके बाद आप शॉप डालें या ऑनलाइन करें, ये आप पर
निर्भर करता है. लेकिन आपको काम अच्छे से आ गया तो बस आप मेहनत और लगन से नौकरी से
अच्छा पैसा निकालने लगेंगे. कहीं बिजनेस चल पड़ा तो आप नौकरी मांगने वाले से नौकरी
देने वाले बन जाएंगे.

यह भी पढ़ें:सिर्फ 10 हजार में घर से शुरू करें बिंदी का सुपरहिट Business, होगी बंपर कमाई

शुरुआत करने में कितना लगता है बजट?

इस काम की शुरुआत करने में लागत बहुत ज्यादा
नहीं आती है. आप 2 से 4 लाख रुपये लगाकर अच्छी सी शॉप खोलकर शुरुआत कर सकते हैं .
फिर धीरे धीरे आप अपने बिजनेस और स्टाफ को बढ़ाकर अपना काम और मुनाफा दोनों दोगुना
कर सकते हैं. आजकल सर्विस चार्ज के नाम पर भी अच्छा खासा पेमेंट ले लेते हैं लोग
और काम करवाने में पार्ट्स से लेकर कलाकारी तक का अच्छा पैसा बचता है. इस हुनर की
खास बात यह है कि इसमे रिटायरमेंट जैसा भी कुछ नहीं है, आप जब तक चाहें आप काम कर
सकते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved