Home > Reliance AGM 2022: जानें, मुकेश अंबानी ने 5G के लिए क्या किया ऐलान और क्या होगा इसका नाम
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Reliance AGM 2022: जानें, मुकेश अंबानी ने 5G के लिए क्या किया ऐलान और क्या होगा इसका नाम

  • रिलायंस एजीएम में 5जी को लेकर मुकेश अंबानी का ऐलान
  • दिवाली में 5जी सर्विस शुरू कर देगा रिलायंस जियो
  • 2 लाख करोड़ रुपये के निवेश से दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क बनेगा

Written by:Sandip
Published: August 29, 2022 09:30:47 New Delhi, Delhi, India

रिलायांस सालाना आम बैठक (Reliance AGM) में मुकेश अंबानी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 45वें AGM को संबोधित किया. इसमें उन्होंने 5G को पेश किया है. उन्होंने JIO-5G को लेकर बड़ी घोषणा की है. मुकेश अंबानी ने कहा कि JIO दिवाली 2022 तक देश में अपनी 5G सर्विस शुरू कर देगा. कंपनी 2 लाख करोड़ के निवेश से रिलायंस जियो को दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क स्थापित करेगा.

यह भी पढ़ेंः दुबई में Mukesh Ambani ने खरीदा सबसे महंगा घर, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!

मुकेश अंबानी ने कहा, Jio 5G की एक और भी रोमांचक संभावना अल्ट्रा-हाई-स्पीड फिक्स्ड-ब्रॉडबैंड है. आपको बिना किसी तार के हवा में फाइबर जैसी गति मिलती है, इसका नाम Jio Air Fiber होगा. Jio Air Fiber के साथ, अपने घर या कार्यालय को गीगाबिट-स्पीड इंटरनेट से तुरंत कनेक्ट करना वास्तव में आसान होगा.

यह भी पढ़ेंः मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ की खासियत जानें, धूप-गर्मी का नहीं पड़ता कोई असर

उन्होंने बताया, दिसंबर 2023 तक यानी 18 महीने से भी कम समय में है, हम भारत के हर शहर, हर तालुका और हर तहसील में Jio 5G सर्विस देंगे. 5G केवल कुछ लोगों के लिए ही नहीं रह सकता, हम अखिल भारतीय योजना बनाएंगे. दिवाली तक हम दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई महानगरों सहित कई शहरों में 5जी लॉन्च करेंगे.

यह भी पढ़ेंः मुकेश अंबानी के वेतन को लेकर जानेंगे ये बात आप रह जाएंगे दंग

Jio 5G के साथ, रिलायंस सभी को, हर जगह और हर चीज को उच्चतम गुणवत्ता और सबसे किफायती डेटा से जोड़ेगा. भारत की जरूरतों को पूरा करने के अलावा, हम वैश्विक बाजारों में डिजिटल समाधान पेश करने के लिए आश्वस्त हैं. Jio 5G 10 करोड़ से अधिक घरों को ‘अद्वितीय डिजिटल अनुभवों और स्मार्ट होम सॉल्यूशंस’ से जोड़ेगा. ‘हम लाखों छोटे व्यापारियों और छोटे व्यवसायों को महान ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे, उन्हें क्लाउड से दिए गए अत्याधुनिक, प्लग-एंड-प्ले समाधानों के साथ सशक्त बनाएंगे.’

यह भी पढ़ेंः मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी जानकर रह जाएंगे आप हैरान, जानिए क्या मिलती हैं सुविधा

उन्होंने आगे कहा कि ये दुनिया का सबसे एडवांस 5G टेक्नोलॉजी होगी. ये SA टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगी. Jio ने कहा है कि कंपनी लेटेस्ट वर्जन 5G सर्विस ले कर आएगी जो स्टैंडअलोन होगा. अंबानी ने कहा है कि दूसरी कंपनियाँ पुराने सल्यूशन को यूज करके 5G लॉन्च करेंगी, जबकि Jio स्टैंडअलोन 5G सर्विस का इस्तेमाल करेगा. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved