Home > चंदन का पेड़ लगाएं और बने करोड़पति, सिर्फ इन बातों का रखें ध्यान
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

चंदन का पेड़ लगाएं और बने करोड़पति, सिर्फ इन बातों का रखें ध्यान

चंदन की खेती में इतनी अधिक कमाई होती है कि आप करोड़पति बन सकते हैं. यहां जानें चंदन की खेती से आप कमा सकते हैं कितना मुनाफा. सिर्फ इन बातों का रखें ध्यान.

Written by:Kaushik
Published: June 16, 2022 05:34:49 New Delhi, Delhi, India

Tips For Sandalwood Farming: सब्जियों और फल की खेती से किसानों को अच्छी कमाई होती है. इसके अलावा एक और खेती है जिसके जरिए आप करोड़पति बन सकते हैं. यह है चंदन की खेती (Sandalwood Farming). इसकी खेती में इतनी अधिक कमाई होती है कि किसान (Farmer) करोड़पति बन सकते हैं. खेती की खासियत हम आपको बता दें कि आप इसे पूरे खेत में भी लगा सकते हैं या फिर खेत के किनारे-किनारे लगाकर अंदर खेत में कोई दूसरा काम भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 25 लाख किसानों को मुफ्त बीज की सौगात देगी सरकार, ऐसे करना होगा आवेदन

चंदन की खेती करने से आप करोड़ों रुपये कमा सकते हैं. जानकारों की मानें तो किसान चंदन के पेड़ से 5 से 6 लाख रुपये तक कमा सकता है. आप एक एकड़ में 600 चंदन के पेड़ लगा सकते हैं. यदि आप 600 पेड़ लगा रहे हैं. तो आप 12 वर्ष में करीब 30 करोड़ रुपये कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: किसानों की मौज, सरकार सिंचाई पाइपलाइन के लिए दे रही बंपर सब्सिडी

चंदन की खेती में इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप चंदन की खेती कर रहे हैं. तो कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए. चंदन की खेती में अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती. इस वजह से चंदन के पेड़ निचले इलाके में अच्छी तरह नहीं बढ़ते. चंदन के पेड़ को कभी अकेले नहीं लगाएं. चंदन के पेड़ के पास होस्ट का पौधा लगाना जरूरी होता है.

यह भी पढ़ें: नीलगिरी की खेती कर बन सकते हैं लखपति, कम लागत, कम मेहनत में फायदे का सौदा

क्यों जरूरी है होस्ट का पौधा?

चंदन के पेड़ को बढ़ने के लिए होस्ट जरूरी होता है. होस्ट के पौधे की जड़ें जब चंदन के पेड़ की जड़ों में जाकर मिलती है. तभी चंदन का पेड़ का विकास तेजी से होने लगता है. चंदन के पौधे से 4 से 5 फीट की दूसरी पर होस्ट के पौधे को लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: कम लागत पर करें रजनीगंधा के फूल की खेती, होगा बंपर मुनाफा

चंदन के पौधे को बीमारी से कैसे बचाएं?

आप चंदन के पौधे को किसी भी महीने में लगा सकते हैं. आप केवल इस बात का ध्यान रखें कि जब आप चंदन के पौधे को लगा रहे हों. तब उसकी उम्र दो से ढाई साल होनी चाहिए. आपको ये भी सुनिश्चित करना होगा कि चंदन के पौधे के आसपास पानी जमा न हो. चंदन के पौधे के आसपास जलभराव को रोकने के लिए इसकी मेड़ को थोड़ा ऊपर रखें, जिससे पानी का जमाव जड़ तक न पहुंचे.

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, इस तरह मिलेंगे 48 हजार रुपये

कितने का पौधा?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सबसे अधिक महंगी चंदन की लकड़ी को माना जाता है. इसके एक पेड़ से किसान को 15 से 20 किलो लकड़ी प्राप्त हो जाती है. किसान चंदन का पौधा 100 से 130 रुपये तक खरीद सकता है और साथ लगने वाले होस्ट पौधे का रेट 50 से 60 रुपये होता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved