Home > Electric Bike या Scooter खरीदने का है प्लान? तो इन 5 जरूरी बातों का रखें ध्यान
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Electric Bike या Scooter खरीदने का है प्लान? तो इन 5 जरूरी बातों का रखें ध्यान

  • भारत में इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर क्रेज काफी बढ़ रहा है.
  • इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च किए गए हैं जिसे लोग पसंद कर रहा है.
  • राज्‍य सरकारों द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन पर सब्स‍िडी दी जा रही है.

Written by:Sneha
Published: January 31, 2022 01:29:30 New Delhi, Delhi, India

भारत में ऑटोमोबाइल की दुनिया में लोग अलग-अलग तरह के एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर लोगों में उत्साह काफी बढ़ रहा है. 2021 में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च किया गया और 2022 के लिए अलग-अलग तरह के इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की तैयारी है. इसका कारण ये भी हैकि राज्य सरकारों ने इलेक्ट्रिक वाहन पर जो सब्सिडी दी है उसके साथ में बेहतर बैट्री बैकअप और नए फीचर्स लोगों को लुभा सकते हैं. अगर आप भी इलेक्ट्रिक बाइक्स टू-व्हीलर वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो इससे पहले हम जो 5 बातें बता रहे हैं उन्हें अच्छे से जान लें.

यह भी पढ़ें: नेत्रहीन शख्स की ऐसी स्केटिंग स्किल्स आपने कभी नहीं देखी होगी, वीडियो देखते ही करोगे सलाम

इलेक्ट्रिक बाइक्स या स्कूटर खरीदना है?

सब्सिडी देने वाले टू-व्हीलर वाहन: केंद्र और राज्य सरकारों ने इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण पर जोर दिया जा रहा है. ऐसे में जब आप इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आप ये जरूर जानें कि उसपर कितनी सब्सिडी दी जा रही है. संशोधित FAME-II सब्सिडी 15,000 रुपये प्रति kWh बैट्री की क्षमता का लाभ देती है तो बाइक सही है.

क्या है रेंज? : इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदते समय वो कितने में आएगा ये सवाल हर किसी के मन में होता है. आप अपनी जरूरत के मुताबिक ईवी को चुन सकते हैं जो आपको कम दाम में एक अच्छी रेंज दे सकती है. अगर आप लंबी दूरी के लिए इलेक्ट्रिक वेहिकल नहीं लेना चाहते तो कम बजट में 80 किमी के नीचे रेंज देने वाली गाड़ी को चुन सकते हैं.

चार्जिंग और बैट्री का रखें ख्याल: इलेक्ट्रिक वाहनों में दो चीज खास होती है चार्जिंग और बैट्री. ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी और टोर्क मोटर्स जैसी कंपनियां कई शहरों में इलेक्ट्रिक चार्जिंग लगाते हैं. आपको कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को पसंद करना चाहिए जो आसानी से चार्ज हो जाए या फिर आप एक होम चार्जर भी लगवा सकते हैं. इसके अलावा रिमूवेबल बैट्री वाले इलेक्ट्रिक वाहन का चयन करें. इसका फायदा आप बैट्री को बाहर निकालकर अलग से चार्ज भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अगर आप भी मोबाइल और इंटरनेट चलाने में हैं मास्टर, तो घर बैठे कमा सकते हैं हजारों रुपये

सुरक्षित वाहनों का चयन: ब्रेकडाउन की स्थिति में अगर वाहन आता है या चार्ज से बाहर हो जाते हैं तो ऐसे में हमेशा अपनी डीलरशिप/ईवी कंपनी को फोन कर सकते हैं जहां उन्हें वाहन को सर्विस/चार्ज स्टेशन पर ले जाने को कह सकें. इन बातों को पहले क्लियर कर लेना चाहिए. एथर, टीवीएस, ओला इलेक्ट्रिक या कई दूसरी कंपनियां सदस्यता के आधार पर मदद करती हैं.

वाहन में सुविधाओं का रखें ध्यान: लगभग सभी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में आपकी जरूरत से ज्यादा फीचर्स पाए जाते हैं. राइडिंग मोड, रिवर्स असिस्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी चीजें इसमें आम होती हैं. इसमें वॉक मोड, क्रूज कंट्रोल और एक सुविधा संपन्न मोबाइल एपब्लिकेशन से संचालित हो इसपर ध्यान देने की जरूरत होती है.

यह भी पढ़ें: कल कितने बजे संसद में पेश होगा आम बजट? जानें कहां और कैसे देखें आसानी से लाइव बजट

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved