Home > अब कई दिन नहीं बल्कि 1 घंटे में निकल जाएगा आपके PF का पैसा, जानें कैसे?
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

अब कई दिन नहीं बल्कि 1 घंटे में निकल जाएगा आपके PF का पैसा, जानें कैसे?

सैलरी से कुछ पैसे पीएफ के तौर पर कटते हैं जो PF Account में जमा होता है. यह एक ऐसा फंड है जिसमें कर्मचारी और नियोक्ता हर महीने कर्मचारी के मूल वेतन का लगभग 10 प्रतिशत पैसा इसमें जमा करते हैं. इस पैसे को आसानी से निकाला जा सकता है.

Written by:Sneha
Published: January 11, 2022 04:49:37 New Delhi, Delhi, India

जब भी आप कहीं नौकरी करते हैं तो इसके लिए आपको सैलरी मिलती है. इससे आप अपनी जरूरतों को पूरा करते हैं और घर खर्च करते हैं. आपकी महीने की सैलरी से कुछ पैसे भी पीएफ के तौर पर कट जाते हैं जिन्हें एक पीएफ अकाउंट में जमा किया जाता है. यह एक ऐसा फंड होता है जिसमें कर्मचारी और नियोक्ता दोनों हर महीने कर्मचारी के मूल वेतन का 10 प्रतिशत पैसा जमा करते हैं. EPF खाते में जमा हुई राशि का एक हिस्सा कर्मचारी रिटायर होने या नौकरी छोड़ने की स्थिति में निकालते हैं. मगर अब कोविड जैसी इमरजेंसी वाली स्थिति में भी इस फंड के पैसे को आसानी से निकाल सकते हैं. ये कैसे होता है, चलिए बताते हैं.

यह भी पढ़ें: अब घर बैठे PF खाताधारक पिछली कंपनी का फंड कर सकते हैं ट्रांसफर, जानें कैसे

PF का पैसा 1 घंटे में कैसे निकालें?

अब सरकार ने ऐसी स्कीम चलाई है जिसमें ईपीएफ की ओर से कर्मचारी को 1 लाख रुपये तक का मेडिकल एडवांस निकालने की सुविधा दी गई है. अब आप किसी भी बीमारी के दौरान इमरजेंसी में अस्पताल में भर्ती होने पर पीएफ पैसा निकाल सकते हैं. पहले भी मेडिकल इमरजेंसी के समय पैसा निकाला जाता था लेकिन ये मेडिकल बिल जमा करने के बाद होता था. मगर कोविड इमरजेंसी में ये पैसा आप 1 घंटे के अंदर निकाल सकते हैं. नीचे लिखे निर्देशों का पालन करके आप अपना मेडिकल क्लेम का पैसा पा सकते हैं.

1. सबसे पहले आप https://unifiedportalmem.epfindia.gov.in/memberinterface वेबसाइट पर जाएं. यहां आपको अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा.

2. अब Manage पर जाकर KYC को पूरा करिए और इसके वैरिफाई होने के बाद Online Service पर जाएं. Claim (Form-31,19 और 10C) को सिलेक्ट करना होगा.

यह भी पढ़ें : Alert! साल 2022 आने से पहले PF खाते में जोड़े नॉमिनी का नाम, जानिए क्या है तरीका

3. इसके बाद एक क्लेम आपकी स्क्रीन परआएगी. यहां पर KYC, मेंबर डिटेल सहित दूसरी सर्विसेज उपलब्ध हो जाएगी.

4. अब आपको अपने बैंक अकाउंट की आखिरी 4 डिजिट डालनी होगी, इसके बाद YES पर क्लिक करना होगा. यह सर्टिफिकेट साइन करने के लिए जरूरी होता है.

5. सर्टिफिकेट साइन होने के बाद आपको Proceed fo Online Claim पर जाइए और क्लिक कर दें.

6. अब आपको ड्रॉप-डाउन मेन्यू में मेडिकल इमरजेंसी को सिलेक्ट करें और यहां आपको कितने पैसे निकालने हैं उसका अमाउंट लिखना होगा.

7. चेक की स्कैंड कॉपी अपलोड करिए और अपना पता डालिए. फिर fet Adhaar OTP पर क्लिक करें.

8. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जो OTP आए उसपर एंटर कर दें, इसके बाद क्लेम पर सबमिट करें.

9. इतना करने के लगभग 1 घंटे के बाद आपके अकाउंट में क्लेम का पैसा आ जाएगा.

यह भी पढ़ें : EPFO Bonus: ईपीएफ खाताधारकों को रिटायरमेंट के बाद लॉयल्टी बोनस, जानें पूरी डिटेल्स

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved