Home > New PF withdrawal Rule: पीएफ खाताधारकों को सरकार ने दी बड़ी राहत, कम देना होगा TDS, जानें डिटेल्स
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi

New PF withdrawal Rule: पीएफ खाताधारकों को सरकार ने दी बड़ी राहत, कम देना होगा TDS, जानें डिटेल्स

EPFO ने कर्मचारी पेंशन योजना के तहत हायर पेंशन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. (फोटो साभार: epfindia.gov.in)

  • पीएफ बैलेंस निकालने पर टीडीएस में राहत मिलेगी.

  • सरकार ने भविष्य निधि की निकासी के नियमों में बदलाव की घोषणा की है.

  • पीएफ खाताधारक मिस्ड कॉल के जरिए भी अपना पीएफ बैलेंस जान सकते हैं.


Written by:Gautam Kumar
Published: February 11, 2023 04:49:19 New Delhi

New PF withdrawal Rule: अगर आप पीएफ खाताधारक हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. अब पीएफ बैलेंस निकालने पर टीडीएस में राहत मिलेगी. दरअसल, केंद्रीय बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF ) से भविष्य निधि की निकासी के नियमों में बदलाव की घोषणा की है. जिसके तहत अब अगर आप (New PF withdrawal Rule) किसी कारण से 5 साल की अवधि से पहले अपना पीएफ बैलेंस निकालना चाहते हैं और आपका पैन कार्ड लिंक नहीं है तो ऐसी स्थिति में अब आपको 30% की जगह 20% टीडीएस देना होगा. ये नए नियम 1 अप्रैल 2023 से लागू होंगे. हालांकि, नॉन-लिंक्ड पैन कार्ड के मामले में ये नियम लागू होंगे.

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने आखिर क्यों वापस ले लिया Cow Hug Day मानने का फैसला

पहले के मुकाबले अब कम देना होगा टीडीएस

नौकरी कर रहे लोगों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में निवेश करना एक बेहतर विकल्प माना जाता है. उनकी सैलरी का एक हिस्सा उनके ईपीएफ खाते में जमा होता है. जिस पर सरकार काफी अच्छा ब्याज देती है. यह पैसा भविष्य में किसी भी तरह के आर्थिक संकट में लोगों की मदद करता है. कई बार जरूरत पड़ने पर हमें 5 साल से पहले पीएफ बैलेंस निकालने की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे समय में खाताधारकों को टीडीएस का भुगतान करना पड़ता है. इस दौरान जिन खाताधारकों का पीएफ खाता उनके पैन कार्ड से लिंक नहीं है उन्हें पहले के मुकाबले कम टीडीएस देना होगा. इससे लोगों को राहत मिलेगी, पहले उन्हें ऐसी निकासी पर 30% टीडीएस देना पड़ता था, जिसे अब घटाकर 20% करने का ऐलान किया गया है.

यह भी पढ़ें: Shanelle Irani Wedding: कौन हैं स्मृति ईरानी के होने वाले दामाद अर्जुन भल्ला? जानें वो क्या करते हैं, कहां के रहने वाले हैं

अगर पीएफ खाता खुलवाए पांच साल नहीं हुआ है और राशि निकाल ली गई है और पीएफ खाता पैन कार्ड से जुड़ा हुआ है, तो टीडीएस नहीं काटा जाएगा, लेकिन निकाली गई राशि रयोग्य आय में शामिल होगी. इस पर इनकम टैक्स भी देना होगा.

यह भी पढ़ें: गौतम अडानी की कुल संपत्ति अब कितनी है? अमीरों की लिस्ट नीचे खिसक गया उनका नाम

मिस्ड कॉल से चेक हो जाएगा बैलेंस

पीएफ खाताधारक मिस्ड कॉल के जरिए अपना पीएफ बैलेंस पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल देना होगा. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर खाता राशि से जुड़ा एक मैसेज आ जाएगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved