Shanelle Irani Wedding Date: राजस्थान में कियारा और सिद्धार्थ की शादी के बाद एक और जोड़ी जल्द ही शाही अंदाज में शादी करने जा रही है. जी हां, हम बात कर रहे हैं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल ईरानी की शादी की. आपको बता दें कि शैनेल ईरानी 8 फरवरी को नागौर के खीवंसर फोर्ट में अर्जुन भल्ला से शादी रचाने जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन ने इसी फोर्ट में पिछले साल शैनेल को प्रपोज किया था. ऐसे में दोनों ने शादी के लिए भी इसी फोर्ट को चुना है. बता दें कि इस रॉयल वेडिंग के लिए पूरा परिवार खीवंसर फोर्ट पहुंच गया है. खीवंसर फोर्ट 9 फ़रवरी तक के लिए पूरी तरह से बुक है.

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की फैन हुईं स्मृति ईरानी, वायरल रिएक्शन पर किया ये कमेंट

जुबिन ईरानी की पहली पत्नी मोना ईरानी की बेटी हैं शैनेल 

आपको बता दें कि शैनेल स्मृति ईरानी के पति जुबिन ईरानी की पहली पत्नी मोना ईरानी की बेटी हैं. स्मृति और जुबिन के दो बच्चे हैं, जिनके नाम जोर और जोइश है. गौरतलब है कि शैनेल ने भी लॉ किया हुआ है. शैनेल की स्कूलिंग मुंबई से हुई, जिसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह यूएस चली गईं. वहीं के जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी से उन्होंने लॉ का कोर्स कम्पलीट किया.

यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी की बड़ी जीत, दिल्ली HC ने कांग्रेस के तीनों नेताओं से ट्वीट हटाने को कहा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial)

कौन हैं स्मृति ईरानी के होने वाले दामाद?
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के होने वाले दामाद का नाम अर्जुन भल्ला है. अर्जुन भल्ला एक कनाडाई वकील हैं. वह भारतीय मूल के हैं. उनके दादा-दादी भारत से हैं. हालांकि भल्ला का जन्म कनाडा में ही हुआ था. अर्जुन भल्ला के पिता का नाम सुनील भल्ला है. उन्होंने बीएससी किया है. इसके अलावा कनाडा के ही सेंट माइकल कॉलेज से मनोविज्ञान और लॉ सासाइटी में पोस्ट ग्रैजुएशन किया है. इसके अलावा उन्होंने यूके से एलएलबी की डिग्री हासिल की. अर्जुन भल्ला ने 2014 में ब्रेकवाटर सल्यूशन्स इंक के साथ काम करना शुरू किया था. वह अकाउंट मैनेजर के तौर पर काम करते थे. इसके बाद उन्होंने ऐपल इंक में तकनीकी विशेषज्ञ के तौर पर काम करना शुरू किया. सूत्रों की मानें तो उनकी कुल संप्तित 4 लाख डॉलर की है.